मैक्सीजोन का मैनेजर फरार, ऑफिस से रजिस्टर व कागजात जब्त
24 घंटे में राज्यसभा सांसद ने दी स्वीकृति
इसकी जानकारी स्कूल प्रबंधन की ओर से अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश प्रवक्ता कमल किशोर अग्रवाल एवं जिला महासचिव संदीप मुरारका को दी गई. कमल किशोर अग्रवाल ने राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार की निधि से कंप्यूटर की मांग करने का प्रस्ताव रखा. विद्यालय सचिव संगीता मित्तल ने तीन मई को सांसद को पत्र लिखकर 2.85 लाख रुपये की मांग की. अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बसंत मित्तल ने भी बाल भारती उच्च विद्यालय में कंप्यूटर की मांग को देखते हुए सांसद को अपनी ओर से आग्रह पत्र भेजा. त्वरित कारवाई करते हुए सांसद ने 24 घंटे के भीतर ही छह कंप्यूटर की खरीद के लिये 2.85 लाख की अनुशंसा रांची उपायुक्त को भेज दी. सांसद ने कहा कि शिक्षण कार्य अथवा अन्य किसी सामाजिक कार्य के लिये वे सदैव तत्पर मिलेंगे. सांसद ने समाज के हर तबके के विकास में सभी के सहयोग की अपेक्षा की.तीन लाख की लागत से स्थापित होगी जल शुद्ध करने की मशीन
इसके अलावा सांसद महेश पोद्दार की निधि से जुगसलाई राजस्थान शिव मंदिर में जल शुद्ध करने के लिये तीन लाख की लागत से संयंत्र स्थापित होगा. सांसद ने जादूगोड़ा मुक्तिधाम में शवदाह के आधुनिक चूल्हे लगाने के लिये 2.50 लाख एवं मऊभंडार मुक्तिधाम में शेड निर्माण के लिये चार लाख रुपये की अनुशंसा की है. राजस्थान युवक मंडल के अध्यक्ष राजकुमार बरवालिया एवं बालभारती उच्च विद्यालय की सचिव संगीता मित्तल ने राज्यसभा सासंद महेश पोद्दार, समाजसेवी बसंत मित्तल, कमल किशोर अग्रवाल एवं संदीप मुरारका को धन्यवाद दिया है. इसे भी पढ़ें: मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-girlfriend-filed-rape-case-for-refusing-to-marry-lover-arrested/">मनोहरपुर: प्रेमिका ने शादी से इंकार करने पर दर्ज कराया दुष्कर्म का मामला, प्रेमी गिरफ्तार [wpse_comments_template]

Leave a Comment