Search

जमशेदपुर : करीम सिटी कॉलेज में मुनव्वर राना के निधन पर शोक सभा आयोजित

Jamshedpur (Ratan Singh) : साहित्यिक संस्था "दबिस्तान-ए-जमशेदपुर" की ओर से सोमवार को करीम सिटी कॉलेज में उर्दू के प्रसिद्ध शायर मुनव्वर राना के निधन पर शोक सभा आयोजित की गई. इसकी अध्यक्षता शाहीन एकेडमी के असदुल्लाह साहब ने की तथा मुख्य अतिथि के तौर पर टाटा स्टील के स्पोर्ट्स मैनेजर डॉ हसन इमाम मालिक शामिल थे. गौहर अजीज ने सभा का संचालन किया. हाफिज वालीउल्लाह वली के द्वारा तिलावत से सभा प्रारंभ हुई. शायर सफीउल्लाह सफी ने नात के कुछ शेर पढ़े. गौहर अजीज ने बताया कि विगत रात्रि 11 बजे उर्दू के विश्व विख्यात शायर मुनव्वर राना का देहांत लखनऊ में हो गया. वे कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. उनका जन्म 26 नवंबर 1952 को उत्तर प्रदेश के रायबरेली में हुआ था. परन्तु उनके जीवन का बड़ा भाग कोलकाता में बीता. देहांत के समय उनकी आयु 71 साल थी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-pappu-sardar-will-distribute-lord-shri-rams-batch-for-free-from-tuesday/">जमशेदपुर

: पप्पू सरदार मंगलवार से निःशुल्क बांटेगें भगवान श्रीराम का बैच

महान शायर और बेमिसाल शख्सियत थे मुनव्वर राना

मुख्य अतिथि डॉ मलिक ने मुनव्वर राना की महानता को बयान किया तथा उनसे जुड़ी हुई अपनी यादों को साझा करते हुए कहा कि वे एक महान शायर होने के साथ-साथ एक बेमिसाल शख्सियत भी थे. उनके अलावा शायर रिजवान औरंगाबाद ने भी सभा में अपने विचार प्रस्तुत किए. अध्यक्षीय भाषण के बाद जबनाब अब्दुल्लाह कास्मी के नेतृत्व में मुनव्वर राना के लिए सामूहिक दुआ की गई. अंत में सद्दाम गनी ने धन्यवाद ज्ञापन किया और सभा की समाप्ति की घोषणा की. इस सभा में सैयद साजिद परवेज, शायर सरफराज शाद, सफदर हारून, सैफ अली, जीशान, हस्साम गनी इत्यादि की उपस्थिति विशेष रही. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp