Search

जमशेदपुर : निर्मल गेस्ट हाउस में आरटीआई दिवस पर आयोजित हुआ सम्मेलन

Jamshedpur (Sunil Pandey) : निर्मल गेस्ट हाउस में बुधवार को आरटीआई दिवस पर सम्मेलन का आयोजन किया गया. उक्त सम्मेलन में पूर्वी सिंहभूम समेत अन्य क्षेत्रो के आरटीआई कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान वक्ताओं आरटीआई कानून की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की. उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए आरटीआई संघ के केंद्रीय अध्यक्ष दिल बहादुर ने कहा कि वर्तमान समय में जन सूचना अधिकार अधिनियम चुनौती की दौर से गुजर रहा है. करीब ढाई लाख से ज्यादा मामले केंद्रीय सूचना आयोग और विभिन्न राज्य सूचना आयोग में निलंबित है. झारखंड में तो दस हजार से ज्यादा मामले राज्य सूचना आयोग में विचाराधीन है. उन्होंने कहा कि पिछले 18 वर्षों में करीब 300 से ज्यादा आरटीआई कार्यकर्ताओं पर अत्याचार हुआ है. जबकि 51 से ज्यादा कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई है. लेकिन वर्तमान सरकार आरटीआई कार्यकर्ताओं और सामान्य नागरिको की सुरक्षा कवच विस्सल ब्लोअर एक्ट को लागू नही कर रही है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-in-deepawali-chhath-and-kartik-purnima-arpan-took-a-pledge-to-discharge-his-social-obligations/">जमशेदपुर

: दीपावली, छठ एवं कार्तिक पूर्णिमा में अपने सामाजिक दायित्वों के निर्वहण का अर्पण ने लिया संकल्प

चुनौतियों का सामना से आता है निखार- जेएल शर्मा

[caption id="attachment_443455" align="aligncenter" width="1156"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/70a7dc42-105f-461b-9678-977e8d2a66e0.jpg"

alt="" width="1156" height="534" /> सम्मेलन में मौजूद आरटीआई कार्यकर्ता[/caption] दिल बहादूर ने कहा कि इसके बावजूद आरटीआई कार्यकर्ता अपने जुनून से पीछे नहीं हटेंगे. यह एक्ट हमारे लोकतंत्र को पारदर्शिता बनाने का सशक्त हथियार है और इसे जनआंदोलन के तहत जन जन तक पहुंचाना हमारा नैतिक और राष्ट्रिय दायित्व है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टतंत्र और भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी लड़ाई में एक क्रांति का नाम है जन सूचना अधिकारसमाजिक कार्यकर्ता जवाहरलाल शर्मा ने कहा कि चुनौतियों का सामना करने से ही हमे एक नई सीख मिलती है. सूचना मांगना एक चुनौती तो है लेकिन इससे घबराने कि जरूरत नहीं है. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को कानून के तहत डटे रहने कि अवश्यकता पर बल दिया. समाजसेवी जिम्मी भास्कर समेत अन्य वक्ताओं ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. इससे पहले 18 वें सम्मेलन का केक काटकर शुभारंभ किया गया. स्वागत भाषण उपाध्यक्ष पूर्वी घोष, प्रतिवेदन केन्द्रीय महासचिव कृतिवास मंडल और संचालन उपाध्यक्ष सदन कुमार ठाकुर ने किया. मौके पर मुस्ताक अहमद, संतोष करूवा, दिनेश करमाकर, रिषेनदू केसरी, विमल दास, कमलेश पाडे, कमर सुल्ताना, मोहम्मद गुलाम, सत्येंद्र सिंह मुन्ना मंडल, राजकुमार दास, मनोरंजन नंदी समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे. अंत में धन्यवाद ज्ञापन सुराय बास्के ने किया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-jnac-launched-a-campaign-and-collected-fine-from-the-shopkeepers-having-banned-plastic/">जमशेदपुर

: जेएनएसी ने अभियान चलाकर प्रतिबंधित प्लास्टिक रखने वाले दुकानदारों से वसूला जुर्माना
  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp