: दीपावली, छठ एवं कार्तिक पूर्णिमा में अपने सामाजिक दायित्वों के निर्वहण का अर्पण ने लिया संकल्प
चुनौतियों का सामना से आता है निखार- जेएल शर्मा
[caption id="attachment_443455" align="aligncenter" width="1156"]alt="" width="1156" height="534" /> सम्मेलन में मौजूद आरटीआई कार्यकर्ता[/caption] दिल बहादूर ने कहा कि इसके बावजूद आरटीआई कार्यकर्ता अपने जुनून से पीछे नहीं हटेंगे. यह एक्ट हमारे लोकतंत्र को पारदर्शिता बनाने का सशक्त हथियार है और इसे जनआंदोलन के तहत जन जन तक पहुंचाना हमारा नैतिक और राष्ट्रिय दायित्व है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टतंत्र और भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी लड़ाई में एक क्रांति का नाम है जन सूचना अधिकारसमाजिक कार्यकर्ता जवाहरलाल शर्मा ने कहा कि चुनौतियों का सामना करने से ही हमे एक नई सीख मिलती है. सूचना मांगना एक चुनौती तो है लेकिन इससे घबराने कि जरूरत नहीं है. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को कानून के तहत डटे रहने कि अवश्यकता पर बल दिया. समाजसेवी जिम्मी भास्कर समेत अन्य वक्ताओं ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. इससे पहले 18 वें सम्मेलन का केक काटकर शुभारंभ किया गया. स्वागत भाषण उपाध्यक्ष पूर्वी घोष, प्रतिवेदन केन्द्रीय महासचिव कृतिवास मंडल और संचालन उपाध्यक्ष सदन कुमार ठाकुर ने किया. मौके पर मुस्ताक अहमद, संतोष करूवा, दिनेश करमाकर, रिषेनदू केसरी, विमल दास, कमलेश पाडे, कमर सुल्ताना, मोहम्मद गुलाम, सत्येंद्र सिंह मुन्ना मंडल, राजकुमार दास, मनोरंजन नंदी समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे. अंत में धन्यवाद ज्ञापन सुराय बास्के ने किया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-jnac-launched-a-campaign-and-collected-fine-from-the-shopkeepers-having-banned-plastic/">जमशेदपुर
: जेएनएसी ने अभियान चलाकर प्रतिबंधित प्लास्टिक रखने वाले दुकानदारों से वसूला जुर्माना [wpse_comments_template]

Leave a Comment