Search

जमशेदपुर : कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने विद्युत विभाग के जीएम से की निर्बाध बिजली आपूर्ति की मांग

Jamshedpur :  पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने अंसार खान के नेतृत्व में विद्युत विभाग के महाप्रबंधक प्रतोष कुमार को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान अंसार खान ने महाप्रबंधक को बताया कि रमजान के महीने में बिजली की कटौती से रोजेदारों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. बिजली नहीं होने के कारण बच्चों की पढ़ाई भी नहीं हो पा रही है. साथ ही पानी टंकी में नहीं चढ़ पा रहा है, जिससे नियमित सप्लाई नहीं हो पा रहा है. इस कारण बस्ती में भी पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. उन्होंने जीएम से ईद पर्व के अवसर पर बिजली पर्याप्त मात्रा में सप्लाई करने की व्यवस्था की मांग की ताकि त्यौहार में कोई व्यवधान न पड़े. इसे भी पढ़े : झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-government-waived-1529-01-crore-agricultural-loans-of-383102-farmers/">झारखंड

सरकार ने माफ किया 3,83,102 किसानों का 1529.01 करोड़ कृषि ऋण

बिजली के कटने से नमाज पढ़ने में हो रही परेशानी: रियाजुद्दीन खान

वहीं, रियाजुद्दीन खान ने कहा कि टेल्को बारी नगर, घोड़ाबांधा, गोविंदपुर, शास्त्री नगर, मानगो और जुगसलाई में भी बिजली के बार-बार कटने से इफ्तार, सहरी, तराबी नमाज पढ़ने में काफी परेशानियां हो रही हैं. इस अवसर पर महिला जिला अध्यक्ष उषा यादव, संध्या दास, अनिता कुमारी, राकेश गुप्ता, नजीर अफसर खान, गुलशन अली, रजा हैदर, अरशद खान उर्फ बबलू, विनोद कुमार, मोहम्मद नूर आलम, मोहम्मद अख्तर, मोहम्मद जावेद आदि उपस्थित रहे. इसे भी पढ़े : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-nine-students-of-al-kabir-polytechnic-got-campus-selection/">जमशेदपुर

: अल-कबीर पॉलिटेक्निक के नौ छात्रों का हुआ  कैंपस सलेक्शन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp