की न्यूज डायरी।। 27 मार्च ।। हेमंत सरकार पर बरसे बाबूलाल। Musk करेंगे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लॉन्च। 28 व 29 मार्च को मजदूर संगठनों का देशव्यापी आंदोलन।मातोश्री को 2 करोड़ कैश किसने दी। बिहार के अलावा कई वीडियो।।
कार्यकर्ताओं को 20 सूत्री कमिटी में मिलेगी जगह
[caption id="attachment_275983" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="400" /> कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ता.[/caption] प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कार्यकर्ता निराश नहीं हों. उनकी मेहनत एवं ईमानदारी की बदौलत पार्टी को सरकार में भागीदारी मिली है. प्रत्येक नेता-मंत्री कार्यकर्ताओं की भावनाओं का ख्याल रखेंगे. कुछ जिलों मे 20 सूत्री कमिटी का गठन हुआ है. वहीं कई जिलों में अभी गठन बाकी हैं. ऐसी जगहों में पार्टी कार्यकर्ताओं को कमिटी में जगह दी जाएगी. इसके अलावे सरकार की ओर से निगरानी समिति, बाजार मित्र, स्वास्थ्य मित्र में भी कार्यकर्ताओं को स्थान दिलाया जाएगा.
महंगाई के खिलाफ हम केन्द्र सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे: प्रदेश अध्यक्ष
उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि इस माह 31 मार्च के बाद कांग्रेस का केन्द्र सरकार के खिलाफ आंदोलनात्मक कार्यक्रम शुरु होगा. महंगाई के खिलाफ हम केन्द्र सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की तारीफ की. कहा कि बन्ना गुप्ता जमीन से जुड़े एवं आंदोलन की उपज हैं. जिस तरह से कार्यकर्ताओं ने उनका मान-सम्मान बरकरार रखा. उसी तरह वे एवं हर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान के लिए तत्पर रहेंगे.कार्यकर्ताओं के सम्मान के लिए हमेशा रहेंगे खड़ा: बन्ना गुप्ता
[caption id="attachment_275986" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="400" /> कार्यकर्ताओं के बीच बन्ना गुप्ता.[/caption] जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सह स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने चिर परिचित अंदाज में कहा कि वे आंदोलन की उपज हैं. उनकी पूंजी कार्यकर्ता हैं. कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान के लिये वे हमेशा तत्पर रहेंगे. भाजपा पर प्रहार करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि विगत चुनाव में उन्हें हराने के लिए भाजपा ने हर हथकंडा अपनाया. इसी गोपाल मैदान में प्रधानमंत्री की सभा कराई. लेकिन कार्यकर्ता टस से मस नहीं हुए. उनके समर्पण एवं लगन से वे विधायक बने. वैसे समर्पित कार्यकर्ताओं को कभी भूल नहीं सकता.
पार्टी की रीढ़ हैं कार्यकर्ता: बंधु तिर्की
मांडर के विधायक सह प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधू तिर्की ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कभी खत्म नहीं हो सकती हैं. पार्टी को खत्म करने के लिए कुचक्र किया जा रहा है. लेकिन समर्पित एवं ऊर्जावान कार्यकर्ताओं के दम पर पार्टी टिकी हुई हैं. उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की तारीफ करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं भी भीड़ यह साबित करती है कि बन्ना गुप्ता को कार्यकर्ता किस कदर चाहते हैं. आने वाले दिनों में पार्टी और मजबूत होगी. कार्यक्रम का संचालन जिलाध्यक्ष विजय खां ने किया. इसे भी पढ़ें: ICC">https://lagatar.in/icc-womens-world-cup-2022-mithalis-dream-shattered-indian-team-out-of-world-cup-after-losing-to-south-africa/">ICCWomens World Cup 2022: मिताली का सपना टूटा, दक्षिण अफ्रीका से हारकर भारतीय टीम विश्व कप से बाहर [wpdiscuz-feedback id="xhhtng81lt" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Leave a Comment