: 150 करोड़ की लागत से बनाई जाएगी औद्योगिक क्षेत्र की जर्जर सड़कों को
कांग्रेस नेताओं की बनेगी सूची
बैठक में निर्णय लिया गया कि क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं की सूची तैयार की जाएगी तथा उनसे पार्टी के नेता-कार्यकर्ता मिलकर उन्हें सक्रीय भागीदारी की अपील करेंगे. इसके लिए 2 जूलाई को बैठक बुलायी गई. पर्यवेक्षक महेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि कांग्रेस संगठन को धारदार बनाने के लिए सभी की सक्रीयता जरूरी है. उन्होंने कहा कि पंचायत कांग्रेस कमिटी की आगामी बैठक में बुथ अध्यक्षों का चयन प्रक्रिया को सम्पन्न कराया जाएगा. आज की बैठक में मण्डल कमिटी का कोष एकत्र करने, मण्डल सोशल मीडिया समिति का गठन करने तथा मण्डल कांग्रेस कमिटी का कार्यालय खोलने का निर्णय़ लिया गया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-a-young-man-was-killed-by-hitting-him-with-a-chapada-in-kadma-ramjanam-nagar/">जमशेदपुर: कदमा रामजनम नगर में चापड़ से मारकर युवक की हत्या
बैठक में ये थे मौजूद
मण्डल अध्यक्ष राजनारायण यादव, वरिष्ठ पीएन पाण्डेय, नागेंद्र सिंह, दिनेश मिश्रा, श्रीराम सिंह, प्रखण्ड अध्यक्ष आशीष ठाकुर, संजय झा संत, अजय ओझा जिला महामंत्री अजय मिश्रा, जिला सचिव रमन खान, करम दयाल मुण्डा, भवनाथ सिंह, चंदन चौधरी, रोहन रजक मोनू, रवि यादव, ओम प्रकाश ओमजी, धन्यवाद ज्ञापन अजय मिश्रा दिया. बैठक के अंत में उपस्थित कांग्रेसजनों ने राष्ट्रगान गाकर बैठक का समापन किया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-co-operative-college-teachers-and-non-teaching-staff-protest-collectively-by-wearing-black-badges/">जमशेदपुरको ऑपरेटिव कॉलेज : काला बिल्ला लगाकर शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों ने किया सामूहिक विरोध [wpse_comments_template]
Leave a Comment