Search

जमशेदपुर : कांग्रेस संगठन का पंचायतस्तर तक होगा विस्तार- महेंद्र पांडेय

Jamshedpur (Sunil Pandey) : बागबेड़ा मण्डल कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में संगठनात्मक सशक्तिकरण बैठक का आयोजन मण्डल अध्यक्ष राजनारायण यादव के अध्यक्षता में यादव भवन, पोस्तूनगर में हुई. बैठक में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह पार्टी द्वारा द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक महेन्द्र पाण्डेय एवं जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह आजाद मौजूद थे. इस दौरान संगठन की मजबूती तथा पंचायत एवं बूथस्तर तक संगठन का विस्तार सहित कई मुद्दों पर गहन चर्चा की गई. बागबेड़ा मंडल क्षेत्र में कुल 8 पंचायतें हैं. जहां अध्यक्ष समेत कमिटी का गठन करना है. इसके लिए वरीय कांग्रेस नेताओं को पर्यवेक्षक समेत अन्य जिम्मेदारियां दी गई. बैठक में बागबेड़ा मण्डल स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति का गठन करना, मण्डल क्षेत्र में नुक्कड सभा आयोजन समिति का गठन, मण्डल स्तर पर वक्ता का चयन करना है. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-dilapidated-roads-of-industrial-area-will-be-built-at-a-cost-of-150-crores/">आदित्यपुर

: 150 करोड़ की लागत से बनाई जाएगी औद्योगिक क्षेत्र की जर्जर सड़कों को

कांग्रेस नेताओं की बनेगी सूची

बैठक में निर्णय लिया गया कि क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं की सूची तैयार की जाएगी तथा उनसे पार्टी के नेता-कार्यकर्ता मिलकर उन्हें सक्रीय भागीदारी की अपील करेंगे. इसके लिए 2 जूलाई को बैठक बुलायी गई. पर्यवेक्षक महेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि कांग्रेस संगठन को धारदार बनाने के लिए सभी की सक्रीयता जरूरी है. उन्होंने कहा कि पंचायत कांग्रेस कमिटी की आगामी बैठक में बुथ अध्यक्षों का चयन प्रक्रिया को सम्पन्न कराया जाएगा. आज की बैठक में मण्डल कमिटी का कोष एकत्र करने, मण्डल सोशल मीडिया समिति का गठन करने तथा मण्डल कांग्रेस कमिटी का कार्यालय खोलने का निर्णय़ लिया गया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-a-young-man-was-killed-by-hitting-him-with-a-chapada-in-kadma-ramjanam-nagar/">जमशेदपुर

: कदमा रामजनम नगर में चापड़ से मारकर युवक की हत्या

बैठक में ये थे मौजूद

मण्डल अध्यक्ष राजनारायण यादव, वरिष्ठ पीएन पाण्डेय, नागेंद्र सिंह, दिनेश मिश्रा, श्रीराम सिंह, प्रखण्ड अध्यक्ष आशीष ठाकुर, संजय झा संत, अजय ओझा जिला महामंत्री अजय मिश्रा, जिला सचिव रमन खान, करम दयाल मुण्डा, भवनाथ सिंह, चंदन चौधरी, रोहन रजक मोनू, रवि यादव, ओम प्रकाश ओमजी, धन्यवाद ज्ञापन अजय मिश्रा दिया. बैठक के अंत में उपस्थित कांग्रेसजनों ने राष्ट्रगान गाकर बैठक का समापन किया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-co-operative-college-teachers-and-non-teaching-staff-protest-collectively-by-wearing-black-badges/">जमशेदपुर

को ऑपरेटिव कॉलेज : काला बिल्ला लगाकर शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों ने किया सामूहिक विरोध
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp