: कांड्रा मेन रोड में तेज रफ्तार बाइक रेलिंग से टकराई, रेलवे लोको पायलट की मौत
जमशेदपुर : मानगो में सफाई की बदहाल व्यवस्था के खिलाफ कांग्रेस ने नगर निगम घेरा
Jamshedpur (Mujtaba Haider Rizvi) : मानगो में इन दिनों सफाई की व्यवस्था काफी चरमरा गई है. कई दिनों तक डस्टबिन में कचरा पड़ा रहता है. कोई उठाने वाला नहीं है. मोहल्लों के अंदर जगह-जगह कचरे के ढेर हैं. लेकिन, सफाई नहीं कराई जा रही है. इसके खिलाफ कांग्रेस के नेता सोहेल खान की नेतृत्व में कांग्रेसियों ने बुधवार को मानगो नगर निगम का घेराव किया. घेराव करने के बाद नगर निगम में ज्ञापन सौंपा गया और मांग की गई की मानगो की सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद की जाए. इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-speeding-bike-collided-with-railing-in-kandra-main-road-railway-loco-pilot-died/">सरायकेला
: कांड्रा मेन रोड में तेज रफ्तार बाइक रेलिंग से टकराई, रेलवे लोको पायलट की मौत
: कांड्रा मेन रोड में तेज रफ्तार बाइक रेलिंग से टकराई, रेलवे लोको पायलट की मौत

Leave a Comment