टाटा स्टील से स्थानीय बेरोजगारों की नियुक्ति का मांगेगी विवरण
Jamshedpur : वीर शहीद बिरसा मुंडा की रविवार को पुण्यतिथि है. इस अवसर पर कांग्रेस सुबह 8 बजे नोवामुंडी के महुदी से डुकासाई तक पदयात्रा कर बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेगी. पदयात्रा का मूल उद्देश्य टाटा स्टील लिमिटेड, माइंस डिवीजन, नोवामुंडी में 75 प्रतिशत स्थानीय बेरोजगारों की नियुक्ति का विवरण उपलब्ध कराने की मांग पर आयोजित है. साथ ही उन ग्रामीणों का विवरण भी प्रबंधन से मांगा गया है, जिन्हें टाटा स्टील लिमिटेड, माइंस डिवीजन के नाम पर अनैच्छिक रूप से विस्थापित किया गया है. यह बातें कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष सन्नी सिंकु ने कहीं. सन्नी सिंकु ने कहा कि टाटा स्टील लिमिटेड, माइंस डिवीजन, नोवामुंडी के महाप्रबंधक को 23 मई 2023 को ही मांग पत्र प्रेषित कर झारखंड सरकार द्वारा अधिनियमित,अधिसूचित अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश के आलोक में कंपनी से मांग की गई थी. इसमें झारखंड सरकार ने निजी कंपनियों में 75 प्रतिशत स्थानीय बेरोजगारों को नौकरी में रखने का अधिनियम बनाकर नोटिफिकेशन जारी किया था.
नौ जनवरी 2024 को भी की गई थी पदयात्रा
टाटा स्टील लिमिटेड, नोवामुंडी माइंस डिवीजन के द्वारा लिखित मांग के आलोक में विवरण नहीं देने के कारण फिर 09 जनवरी 2024 को पदयात्रा कर मैनेजमेंट का ध्यान आकृष्ट किया गया. साथ ही जिला स्तर पर अनुपालन समिति के सचिव, उप विकास आयुक्त को भी इस मामले में लिखित आवेदन पत्र देकर ध्यान आकृष्ट किया गया. जिन्होंने तत्परता दिखाते हुए 16 फरवरी 2024 को टाटा स्टील लिमिटेड, माइंस डिवीजन, नोवामुंडी के जीएम को पत्र प्रेषित कर अधोहस्तक्षरी को मांग के आलोक में नियुक्ति विवरण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. लेकिन टाटा स्टील लिमिटेड, माइंस डिवीजन, नोवामुंडी के मैनेजमेंट द्वारा अब तक अधोहस्तक्षरी को 75 प्रतिशत स्थानीय बेरोजगारों को नियुक्ति संबंधी विवरण उपलब्ध नहीं कराया गया है. यही वजह है नोवामुंडी के महुदी गांव से डुकासाई तक जहां आदिवासी एसोसिएशन परिसर में वीर शहीद बिरसा मुंडा की प्रतिमा है. पदयात्रा कर उस प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पदयात्रा का समापन किया जाएगा. यह पदयात्रा शांतिपूर्ण होगी और ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग भी नहीं किया जाएगा.
उप विकास आयुक्त को चार सूत्री मांग पत्र सौंपा
रविवार होने के कारण पहले ही अनुपालन समिति के सचिव सह उप विकास आयुक्त को चार सूत्री मांग पत्र सौंपा गया है. महाप्रबंधक, टाटा स्टील लिमिटेड, माइंस डिवीजन,नोआमुंडी और अनुमंडल पदाधिकारी,जगन्नाथपुर को भी प्रतिलिपि की प्रति मेल कर दिया गया है. कार्यक्रम की लिखित सूचना अनुमंडल पदाधिकारी, जगन्नाथपुर को प्रेषित किए जाने के कारण विधि व्यवस्था बहाल रखने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी, जगन्नाथपुर ने आवश्यक विभागीय कार्रवाई के लिएआदेश जारी किए हैं. स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवा युवतियों से अपील की गई है कि सभी इस कार्यक्रम में शामिल होकर जागरूकता का परिचय दें. इस संबंध में शनिवार को चाईबासा में तैयारी बैठक की गई. बैठक का संयोजन कांग्रेस के अमृत मांझी ने किया. बैठक में मुख्य रूप से संजय बिरूली, नारायण सिंह पुरती, राजेंद्र पुरती, केशव गोप, विशाल गुड़िया, अजमबर सुरीन उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें-जेईई एडवांस का रिजल्ट रविवार को, सुबह 10 बजे एक्टिव होगा लिंक
[wpse_comments_template]