Jamshedpur: कांग्रेस पार्टी की ओर से आगामी 27 मार्च को गोपाल मैदान में कार्यकर्ता मिलन सह सम्मान समारोह का आय़ोजन किया गया है. उक्त कार्यक्रम स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की अगुवाई में आयोजित हो रहा है. जिसमें पूर्वी सिंहभूम जिले के हर क्षेत्र से कांग्रेसी शामिल होंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये गुरुवार को पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में तैयारी समिति की बैठक तिलक पुस्तकालय में हुई. बैठक में कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर विचार-विमर्श किया गया. इस दौरान सभी ने समारोह को सफल बनाने के लिये तन-मन से जुटने का निर्णय लिया.
इसे भी पढ़ें: चाईबासा: एसीबी ने करलाजोड़ी पंचायत सेवक को 11 हजार घूस लेते पकड़ा
पार्टी के समर्पित लोगों को सम्मानित किया जाएगा: विजय खां
जिलाध्यक्ष विजय खां ने कहा कि जिले के कांग्रेसियों के लिये यह कार्यक्रम काफी महत्वपूर्ण है. उस दिन पार्टी के लिये समर्पित लोगों को सम्मानित किया जाएगा. साथ ही उनका मान बढ़ाया जाएगा. बैठक के दौरान उन्होंने भी नेताओं से कार्यकर्ताओं को आमंत्रित करने के लिये कहा. साथ ही यह भी बताया कि सम्मान समारोह सह मिलन कार्यक्रम में गीत-संगीत का भी कार्यक्रम रखा गया है. सभी कार्यकर्ताओं के लिये स्वरूचि भोज की व्यवस्था की गई है. उन्होंने स्थानीय नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से समय से पहले आयोजनस्थल में पहुंचने तथा दूर-दराज से आने वाले कार्यकर्ताओं की मदद करने का निर्देश दिया.
बैठक में ये थे मौजूद
बैठक में विशेष रूप से कांग्रेस नेता गुड्डू गुप्ता, संजय सिंह आजाद, ब्रिजेन्द्र तिवारी, एल बी सिंह, महिला कांग्रेस अध्यक्ष ऊषा यादव, प्रोफेशनल कांग्रेस चेयरमैन अफ्सर इमाम, कांग्रेस असंगठित कामगार चेयरमैन गोपाल यादव, ओबीसी अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, विधुत विभाग कांग्रेस चेयरमैन राजू वर्मा, प्रखण्ड अध्यक्ष जुगसलाई बिष्टूपुर अभिजीत सिंह, साकची प्रखण्ड अध्यक्ष राहुल गोस्वामी, बिरसानगर प्रखण्ड अध्यक्ष संजय घोष, अपर्णा गुहा, रंजीत सिंह, रीता शर्मा, सुमित्रा पाण्डा, संजय झा संत, प्रभात बाखला, सुदर्शन तिवारी, सीमा महंती, मुन्ना सिंह, विपिन ठाकुर, अजय मिश्रा, जफर अहमद, बाबर खान आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें: चक्रधरपुर : रेकी करने आया नक्सली कमांडर मुर्गी उर्फ विश्वनाथ गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल