Search

जमशेदपुर : मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ कांग्रेसियों ने खासमहल में की नुक्कड़ सभा

Jamshedpur ( Sunil Pandey) : जमशेदपुर प्रखण्ड ग्रामीण कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में मंगलवार को कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ खासमहल चौक पर नुक्कड़ सभा की. इस दौरान वक्ताओं ने केंद्र सरकार की नीतियों की जमकर आलोचना की तथा इसे देश की जनता के हित के खिलाफ बताया. नुक्कड सभा को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता पोटका विस के पूर्व प्रत्याशी सुबोध सिंह सरदार ने कहा कि जब से देश में भाजपा सरकार आई है, तब से मोदीजी का सबसे बड़ा मित्र अडानी हो गया है. मोदी जी भारत की गरिमा को ताक पर रखकर अडानी के लिए काम कर रहे हैं. बंग्लादेश एवं श्रीलंका में उसे काम दिला रहे हैं. जिसमें विंड प्रोजेक्ट एवं कोयला का इंपोर्ट का ठेका शामिल है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-women-of-mayumam-distributed-watermelons-in-golmuri/">जमशेदपुर

: मायुमं की महिलाओं ने गोलमुरी में बांटे तरबूज

भाजपा सरकार में विदेशी कर्जा बढ़ा

उन्होंने कहा कि भारत का विदेशी कर्जा वर्ष 2014 में 55 लाख करोड़ था. जो अब बढ़कर 85 लाख करोड़ हो गया है. देश का पैसा हड़पने वाले विजय माल्या, नीरव एवं ललित मोदी को देश से भगा दिया, जब मोदीजी विदेश जाते है, तो अडानी को साथ ले जाते है. गरीबों का पैसा लूट कर अमीरों को दे रहे है, एलआईसी एवं एसबीआई के निवेश को भी अडानी को दिलवा दिया. आम जनता का पैसा का रिश्क बहुत बढ़ गया है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे चौक-चौराहा, हाट-बाजार तथा घर-घर जाकर मोदी सरकार के कारनामों से जनता को अवगत कराएं. प्रखंड प्रभारी अजय मंडल ने कहा कि मोदी जी महंगाई, बेरोजगारी और सरकारी उपक्रम बेचने वाले के नाम से जाने जाएगें. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-sunderkand-lesson-will-be-organized-on-hanuman-jayanti-in-jugsalai/">जमशेदपुर

: जुगसलाई में हनुमान जयंती पर होगा सुंदरकांड पाठ का आयोजन

नुक्कड़ सभा को इन्होंने किया संबोधित

कांग्रेस नेता अशोक झा, राजेन्द्र पाण्डेय, समरेन्द्र नाथ तिवारी, भरत सिंह, नलिनी सिन्हा, सुल्तान अहमद समेत अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया. मौके पर ब्रिजेन्द्र तिवारी, संजय सिंह आजाद, सुमित्रा पाण्डा, शशि कच्छप, संध्या दास, प्रमोद मिश्र, पवन कुमार बबलू, संजय झा संत, सरिता शर्मा, राजनारायण यादव, चंदन यादव, राजेन्द्र सिंह नेताजी, कमलेश कुमार, सरदार सुरेन्द्र सिंह, मलखान दुबे, रंजीत झा, मनोज पासवान, धर्मेन्द्र यादव, सविता राय ग्रामीण अध्यक्ष महिला, नारायण डे, मृत्युंजय कुमार गुप्ता, मोनू रजक, रंजीत सिंह, अखिलेश कुमार यादव आदि शामिल हुए.मौके पर सुंदरनगर के खुकड़ाडीह निवासी अधिवक्ता बलराम दास ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. धन्यवाद ज्ञापन सतीश तिर्की ने दिया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-mla-mangal-kalindi-visited-makdumpur-and-garudbasa-became-aware-of-the-problems/">जमशेदपुर

: विधायक मंगल कालिंदी ने मकदुमपुर और गरुड़बासा का दौरा किया, समस्याओं से हुए अवगत 
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp