सैल्यूट तिरंगा के सदस्यों ने तिरंगा यात्रा निकाली
पूर्ववर्ती सरकारों ने राज्य को किया खोखला
मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड राज्य की लड़ाई में यहां के आदिवासी-मूलवासियों ने खून पसीना बहाया और शहीद हुए. उनकी शहादत को हम सलाम करते हैं. लेकिन झारखंड बनने के 22 वर्षों बाद भी राज्य का समुचित विकास नहीं हो पाया. 20 वर्षों में राज्य की पूर्ववर्ती सरकारों ने इसे खोखला कर दिया. उस लुटेरी सरकार को हटाने के लिए वर्ष 2019 में झारखंड की जनता के सहयोग से हमलोगों ने परिवर्तन की लड़ाई लड़ी, जिसमें कामयाब हुए. सरकार बनते ही कोरोना संक्रमण का दौर आ गया, लेकिन उस समय भी सरकार पूरी मजबूती से राज्य की जनता के साथ खड़ी रही. अब झारखंड विकास की रफ्तार पकड़ रहा है. सभी वर्गों के लिए योजनाएं बन रही हैं. योनजाओं का क्रियान्वयन हो रहा है. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-uncontrolled-car-overturned-thrice-four-people-of-jamshedpur-injured/">चांडिल: अनियंत्रित कार तीन बार पलटी, जमशेदपुर के चार लोग घायल
डबल इंजन की सरकार में भूख से मरते थे लोग
मुख्यमंत्री ने पूर्ववर्ती भाजपा की सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि केंद्र एवं राज्य में डबल इंजन की सरकार होने का दंभ भरने वाली सरकार को गरीबों की चिंता नहीं थी. लोग खाद्यान्न के अभाव में भूख से मरने को विवश थे. कई-कई मौतें हुई डबल इंजन की सरकार में, लेकिन 2019 के बाद कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में भी हमने किसी को भूख से मरने नहीं दिया. शासन-प्रशासन के लोग रात-दिन सड़कों पर रहकर लोगों की सेवा में तत्पर रहे. कोरोना संक्रमण काल में झारखंड दूसरे प्रदेशों के लिए मिसाल बना. यहां से जीवनरक्षक ऑक्सीजन पूरे देश को भेजा गया, जिससे लोगों की जान बची. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-srijan-ranjan-became-kolhan-topper-in-jee-main-2022-with-491st-rank/">जमशेदपुर:491वें रैंक के साथ सृजन रंजन बने जेईई(मेन)2022 के कोल्हान टॉपर

Leave a Comment