Search

जमशेदपुर : सरकार को अस्थिर करने की साजिश कामयाब नहीं होगी : हेमंत सोरेन

Jamshedpur (Sunil Pandey) : झारखंड की सरकार को अस्थिर करने की पुरजोर कोशिश हो रही है, लेकिन ऐसी मंशा पालने वाले कभी कामयाब नहीं होंगे. उक्त बातें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कही. वे सोमवार को जमशेदपुर के कदमा के उलियान में निर्मल महतो की शहादत दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि बीते कुछ महीनों से कुछ ताकतें सरकार को बदनाम और अस्थिर करने की कोशिशों में जुटीं हैं. इसके लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. वे चाहकर भी कुछ नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि उनकी नीयत में खोट है. हमारी नीयत साफ है. हमें सत्ता का मोह नहीं है. हमें तो केवल राज्य का उत्थान कैसे हो, यहां के लोगों की जीवन शैली कैसे बेहतर हो, इसकी चिंता है. इसलिए सरकार को अस्थिर करने वाली ताकतें यहां वैमनस्यता की राजनीति कर रही हैं. हिंदू को मुसलमान से लड़ाओ, आदिवासी को महतो से अथवा गैर आदिवासी से लड़ाओ की नीति अपनायी जा रही है. लेकिन यहां की जनता काफी समझदार है. ऐसे लोगों के बहकावे में नहीं आने वाली है. इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा:">https://lagatar.in/baharagora-members-of-salute-tiranga-took-out-the-tricolor-yatra/">बहरागोड़ा:

सैल्यूट तिरंगा के सदस्यों ने तिरंगा यात्रा निकाली

पूर्ववर्ती सरकारों ने राज्य को किया खोखला

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड राज्य की लड़ाई में यहां के आदिवासी-मूलवासियों ने खून पसीना बहाया और शहीद हुए. उनकी शहादत को हम सलाम करते हैं. लेकिन झारखंड बनने के 22 वर्षों बाद भी राज्य का समुचित विकास नहीं हो पाया. 20 वर्षों में राज्य की पूर्ववर्ती सरकारों ने इसे खोखला कर दिया. उस लुटेरी सरकार को हटाने के लिए वर्ष 2019 में झारखंड की जनता के सहयोग से हमलोगों ने परिवर्तन की लड़ाई लड़ी, जिसमें कामयाब हुए. सरकार बनते ही कोरोना संक्रमण का दौर आ गया, लेकिन उस समय भी सरकार पूरी मजबूती से राज्य की जनता के साथ खड़ी रही. अब झारखंड विकास की रफ्तार पकड़ रहा है. सभी वर्गों के लिए योजनाएं बन रही हैं. योनजाओं का क्रियान्वयन हो रहा है. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-uncontrolled-car-overturned-thrice-four-people-of-jamshedpur-injured/">चांडिल

: अनियंत्रित कार तीन बार पलटी, जमशेदपुर के चार लोग घायल

डबल इंजन की सरकार में भूख से मरते थे लोग

मुख्यमंत्री ने पूर्ववर्ती भाजपा की सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि केंद्र एवं राज्य में डबल इंजन की सरकार होने का दंभ भरने वाली सरकार को गरीबों की चिंता नहीं थी. लोग खाद्यान्न के अभाव में भूख से मरने को विवश थे. कई-कई मौतें हुई डबल इंजन की सरकार में, लेकिन 2019 के बाद कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में भी हमने किसी को भूख से मरने नहीं दिया. शासन-प्रशासन के लोग रात-दिन सड़कों पर रहकर लोगों की सेवा में तत्पर रहे. कोरोना संक्रमण काल में झारखंड दूसरे प्रदेशों के लिए मिसाल बना. यहां से जीवनरक्षक ऑक्सीजन पूरे देश को भेजा गया, जिससे लोगों की जान बची. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-srijan-ranjan-became-kolhan-topper-in-jee-main-2022-with-491st-rank/">जमशेदपुर:

491वें रैंक के साथ सृजन रंजन बने जेईई(मेन)2022 के कोल्हान टॉपर

कार्यक्रम को इन लोगों ने संबोधित किया

आदिवासी कल्याण मंत्री चंपाई सोरेन, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, समाज कल्याण एवं बाल विकास मंत्री जोबा मांझी, विधायक संजीव सरदार, मंगल कालिंदी, सबिता महतो, रामदास सोरेन, समीर महंती, आदि शामिल हैं. इससे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शहीद निर्मल महतो की उलीयान स्थित आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. इसके बाद बारी-बारी से सभी मंत्रियो एवं विधायकों ने उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp