Search

जमशेदपुर : खासमहल से गोविंदपुर तक एवं बागबेड़ा रिंग रोड का जल्द शुरु होगा निर्माण- सांसद

Jamshedpur (Sunil Pandey) :  सांसद विद्युत वरण महतो बुधवार को रांची में पथ निर्माण विभाग के सचिव सुनील कुमार एवं अभियंता प्रमुख केके लाल से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र की पूर्व से लंबित प्रमुख सड़को के निर्माण का मामला उनके समक्ष रखा. जिसमें मुख्य रूप से खासमहल-गोलपहाड़ी चौक से परसुडीह, बारीगोड़ा, गदड़ा होते हुए गोविंदपुर रेलवे फाटक तक सड़क का निर्माण शामिल हैं. सांसद श्री महतो ने कहा कि काफी पहले यह से यह सड़क स्वीकृत है. लेकिन यह सड़क अब तक नहीं बन पायी है. जबकि उक्त सड़क पर पाइप लाइन निर्माण का कार्य पूरा हो गया है. सांसद ने कहा कि यह एक घनी आबादी वाली सड़क है. इसकी दुर्गति के कारण वहां की जनता त्राहिमाम कर रही है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-committee-members-of-fmm-department-submitted-memorandum-to-the-president-of-tata-workers-union/">जमशेदपुर

: एफएमएम विभाग के कमिटी मेंबरों ने टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन
सांसद ने जानना चाहा कि कहीं इस सड़क की स्वीकृत राशि का डायवर्सन तो नहीं किया गया है. इस पर पथ सचिव ने उन्हें सूचित किया की स्वीकृत राशि इसी मद में खर्च की जाएगी. सचिव ने अभियंता प्रमुख को कार्यपालक अभियंता से इसकी अद्यतन स्थिति की जानकारी लेने को कहा और इसका निर्माण कार्य यथाशीघ्र प्रारंभ करने को कहा. वार्ता के दौरान पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता दीपक सहाय भी वहां पर उपस्थित थे. सांसद ने वार्ता के पश्चात कहा कि इस महत्वपूर्ण सड़क का निर्माण अब शीघ्र प्रारंभ होगा. सांसद श्री महतो ने बागबेड़ा के रिंग रोड का मामला भी उनके समक्ष रखा. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-congressmen-burnt-the-effigy-of-chief-minister-shivraj-singh-chouhan-in-protest-against-the-madhya-pradesh-urine-scandal/">जमशेदपुर

: मध्यप्रदेश पेशाब कांड के विरोध में कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन किया

सीआरआईएफ फंड से चार सड़कों के निर्माण का प्रस्ताव रखा

वार्ता के दौरान सांसद ने रघुनाथपुर से बोड़ाम तक पथ निर्माण की बात करते हुए कहा कि पहले इस सड़क की रिपेयरिंग कार्य होना आवश्यक है उसके बाद इसके ऊपर बिटुमिनस का कार्य किया जाना उचित होगा. सचिव ने अपनी सहमति जताई. साथ ही सांसद ने लोकसभा क्षेत्र की चार प्रमुख सड़कों का निर्माण सीआरआईएफ फंड से कराने का प्रस्ताव रखा और उसकी अनुशंसा की. जिसमें मुख्य रुप से पटमदा जल्ला कॉलेज चौक से बांगुड़दा गोपालपुर कुमीर होते हुए पश्चिम बंगाल की सीमा तक, चाकुलिया बेंद मुख्य सड़क से मिश्रीकांटा, बड़सोल, तिलावनी से शांति नगर तक, एनएच 6 कालियाडिंगा चौक से चित्रेश्वर, रंगुनिया, कुमारडूबी होते हुए जगन्नाथपुर तक तथा एनएच 8 महेशपुर ज्योतिपहाड़ी, अंगारपाड़ा, माकड़ी होते हुए पहाड़पुर तक पथ निर्माण एवं गोविंदपुर डिस्पेंसरी मोड़ से रेलवे फाटक दयालसिटी होते हुए खुकड़ाडीह मुख्य मार्ग तक पथ निर्माण शामिल हैं. उपरोक्त सभी सड़कों के संबंध  सचिव ने सकारात्म कार्रवाई की आश्वासन दिया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-bjp-leader-distributed-street-lights-among-villagers-in-govindpur/">जमशेदपुर

: गोविंदपुर में ग्रामीणों के बीच भाजपा नेता ने किया स्ट्रीट लाइट का वितरण
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp