Search

जमशेदपुर: गदड़ा में निजी खर्च से मंगल कालिंदी करवा रहे शिव मंदिर का निर्माण, भूमिपूजन किया गया

Jamshedpur :  जुगसलाई विधानसभा अंतर्गत उत्तर पूर्वी गदड़ा पंचायत के फकीर टोला के लोगों की चिरप्रतीक्षित मांग आज पूरी हुई. स्थानीय लोगों की बस्ती में एक शिव मंदिर निर्माण का सपना विधायक मंगल कालिंदी के प्रयास से पूरा होगा. सोमवार को शिव मंदिर निर्माण का भूमि पूजन किया गया. भूमि पूजन में विधायक के अलावे काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें:  महिलाएं">https://lagatar.in/women-will-not-be-able-to-travel-alone-another-tughlaq-decree-of-taliban/">महिलाएं

अकेले नहीं कर सकेंगी हवाई यात्रा, तालिबान का एक और तुगलकी फरमान

क्षेत्र भ्रमण के दौरान लोगों की मांग पर लिया फैसला

इस संबंध में विधायक मंगल कालिंदी ने बताया कि 15 वर्षों से स्थानीय लोग मुहल्ले में एक शिव मंदिर निर्माण की मांग करते आ रहे हैं. लेकिन किसी ने इस पर पहल नहीं की. कुछ दिनों पहले क्षेत्र भ्रमण के दौरान स्थानीय लोगों ने उनके समक्ष इस मांग को रखा. उन्‍होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि वे निजी खर्चे पर मंदिर का निर्माण कराएंगे.

स्थानीय लोगों ने विधायक का आभार जताया

उत्तर-पूर्वी गदड़ा पंचायत के फकीर टोला के लोगों की चिरप्रतीक्षित मांग पूरी होने की खुशी में सोमवार को स्थानीय लोगों ने मंगल कालिंदी का स्वागत किया तथा उनका आभार जताया. मौके पर मंगल कालिंदी ने कहा कि मंदिर आस्था का केंद्र एवं धर्म से लोगों को जोड़ने का माध्यम होता है. यहां मंदिर निर्माण हो जाने से स्थानीय लोगों को पूजा अर्चना करने में सहूलियत होगी और भक्तों की आस्था का केंद्र बिंदु बनेगा.

भूमि पूजन के मौके पर ये लोग थे मौजूद

गदड़ा पंचायत के सचिव कृष्णा दास, मनोज यादव, जय किशन, जलेश्वर साह, संतोष केवट, धीरेंद्र सिंह, किरण देवी, कमला देवी संध्या महतो, चाइना पात्रो, देव पति देवी, रामजतन पात्रो, कारू दास, वीरा राम और काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: क्या">https://lagatar.in/will-politicians-take-lessons-from-bandhu-tirkey/">क्या

बंधु तिर्की से सबक लेंगे राजनेता ?
[wpdiscuz-feedback id="28iswqq82n" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp