Search

जमशेदपुर: स्वर्णरेखा नदी पर तीसरे पुल का निर्माण जल्‍द- बन्‍ना गुप्‍ता

Jamshedpur: मानगो नगर निगम अंतर्गत ओल्ड पुरुलिया रोड की जीर्णोद्धार योजना का शिलान्यास स्वास्थ्य मंत्री एवं स्‍थानीय विधायक बन्ना गुप्ता ने शनिवार को किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मानगो वासियों को जाम से मुक्ति दिलाने के लिये सरकार द्वारा जल्द स्वर्णरेखा नदी पर तीसरे पुल का निर्माण कराया जाएगा. निर्माण स्थल की मिट्टी की जांच हो चुकी है. इसे भी पढ़ें: मुफ्त">https://lagatar.in/no-right-to-derecognise-parties-promising-to-distribute-free-items-election-commission/">मुफ्त

चीजें बांटने का वादा करने वाले दलों की मान्यता रद्द करने का अधिकार नहीं : चुनाव आयोग

3 करोड़ 66 लाख रुपये की लागत से होगा जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण  

उन्‍होंने कहा कि बहुत दिनों से लोगों द्वारा जर्जर ओल्ड पुरुलिया रोड के जीर्णोद्धार की मांग की जा रही थी. अब 3 करोड़ 66 लाख रुपये की लागत से 3.358 किलोमीटर लंबी ओल्ड पुरुलिया सड़क के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण का कार्य पथ निर्माण विभाग द्वारा किया जाएगा. पथ निर्माण विभाग द्वारा दो महीने में इस योजना को पूरा करने का निर्देश दिया गया है.

डिमना रोड की मरम्‍मत के लिये टाटा स्‍टील को कहा गया

एक सवाल के जबाब में उन्होंने कहा कि मानगो क्षेत्र की अन्य जर्जर सड़कों का भी जल्द ही जीर्णोद्धार किया जाएगा. डिमना रोड की मरम्मत के लिये टाटा स्टील को कहा गया है. यदि टाटा स्टील डिमना रोड की मरम्मत नहीं कराएगी तो मानगो नगर निगम द्वारा इस रोड को टेकओवर कर मरम्मत का कार्य कराया जाएगा. बन्‍ना गुप्‍ता ने कहा कि निगम द्वारा डिमना रोड में लोगों की सुविधा के लिये वॉकिंग ट्रैक के साथ पार्क का निर्माण किया जा रहा है, ताकि लोगों को सुबह टहलने के लिये दूर जाने की जरूरत नहीं पड़े. इसे भी पढ़ें: पत्रकारिता">https://lagatar.in/it-has-become-necessary-to-remember-rajendra-mathur-in-the-dark-period-of-journalism/">पत्रकारिता

के ‘अंधकार कालखंड’ में राजेंद्र माथुर को याद करना ज़रूरी हो गया है
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp