: टाटा संस का अध्यक्ष बनने के बाद साल 2013 में पहली बार शहर आए थे साइरस मिस्त्री
विभिन्न राज्यों के 55 स्टॉल हैं लगे
alt="" width="1200" height="592" /> इस प्रदर्शनी सह मेला में 55 स्टॉल लगाये गये हैं, जिसमें दुर्गा पूजा एवं दीपावली से संबंधित सामान एक ही छत के नीचे उपलब्ध हैं. मेला में जमशेदपुर एवं रांची समेत कोलकाता, मुंबई, कानपुर, रायरंगपुर, राउरकेला, बनारस आदि शहरों से महिलाएं स्टॉल लगाने के लिए आयी हैं. मेला में पहले दिन ही भीड़ उमड़ पड़ी. उन्होंने बताया कि इस मेला कुर्ती, साड़ी, गिफ्ट आइटम, चादर, बांदरवाल, लड्डू गोपाल की पोशाक, राखी हाथ के बने हुए मंगोड़ी, पापड़, अचार उपलब्ध हैं. जिसे प्रदर्शनी में आने वाले लोग उचित मूल्य पर प्राप्त कर सकते हैं. इस अवसर पर स्टॉल लगाने वाली महिलाओं ने भी यहां की व्यवस्था की भूरी-भूरी प्रशंसा की. साथ ही कहा इसे सफल बनाने में मंच की सभी महिलाओं का योगदान मिल रहा हैं. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-people-took-out-public-anger-rally-in-bagbera-in-protest-against-ankitas-murder/">जमशेदपुर
: अंकिता हत्याकांड के विरोध में बागबेड़ा में लोगों ने निकाली जनाक्रोश रैली
कार्यक्रम में ये महिलाएं थी मौजूद
कार्यक्रम में मंच की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जया डोकानिया, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष बीना खीरवाल, वर्तमान प्रांतीय सचिव प्रभा पाडिया, किरण देबूका, संतोष, सुशीला खिरवाल, सीमा जवानपुरियां, विभा दुदानी, सरस्वती अग्रवाल, सुलभ अग्रवाल, कंचन खिरवाल, गीता मुरारका, ललिता सरायवाला, सुमित्रा अग्रवाल, मीरा अग्रवाल, ममता जलान, अनु संघी, पुष्पा मुरारका, पुष्पा संघी, किरण देबका आदि महिलाएं उपस्थित थी. अंत में मंच की सह सचिव मंजू मुसद्दी ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इसे भी पढ़ें : टाटानगर">https://lagatar.in/stall-operators-selling-goods-expensive-at-tatanagar-station/">टाटानगरस्टेशन पर महंगे दाम में सामान बेच रहे स्टॉल संचालक [wpse_comments_template]

Leave a Comment