Jamshedpur (Sunil Pandey) : पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस का अध्यक्ष बनने के लिए दर्जनभर दावेदार सामने आए हैं. इसके लिए कई नेताओं ने अपने पक्ष में लंबी चौड़ी फेहरिस्त आलाकमान के सामने प्रस्तुत की है. इन दावेदारों में कई ऐसे नेता भी शामिल हैं, जिनकी छवि दागदार रही है. ऐसे नेताओं में सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के भाई गुड्डू गुप्ता, कांग्रेस ओबीसी मोर्चा के कोल्हान प्रभारी धर्मेंद्र सोनकर सरीखे नेता शामिल हैं. स्वास्थ्य मंत्री के भाई गुड्डू गुप्ता जहां मानगो के चर्चित सहारा सिटी दुष्कर्म कांड में आरोपित हैं. वहीं कदमा के रहने वाले धर्मेंद्र सोनकर की छवि भी साफ-सुथरी नहीं है. उनपर भी सार्वजनिक जगहों पर मारपीट का आरोप है. आनंद बिहारी दुबे को निष्क्रिय नेता, विधानसभा चुनाव हारने वाला तथा सीमित क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाला बताकर उन्हें जिलाध्यक्ष नहीं बनाने की मांग की जा रही है. इसी तरह ट्रांसपोर्टर अखिलेश सिंह यादव का विरोध परिवार का भाजपाई बैकग्राउंड बताकर किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : मोहर्रम अखाड़ा कमिटियों से मांगा गया लाईसेंस नवीकरण का आवेदन
कांग्रेस पार्टी में एक वर्ष से सक्रिय हैं गुड्डू गुप्ता
कांग्रेस पार्टी में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के भाई गुड्डू गुप्ता की सक्रियता महज एक वर्ष से है. वह भी पूरे जिले की बजाए जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र में जहां से स्वास्थ्य मंत्री विधायक हैं. साथ ही जानकारों का कहना है कि गुड्डू गुप्ता ने एक भी पार्टी सदस्य नहीं बनाया है. अपने भाई बन्ना गुप्ता द्वारा बनाए गए सदस्यों को ही वे अपने द्वारा बनाए गए सदस्य बता रहे हैं. गुड्डू गुप्ता के विरोधियों ने आलाकमान को उनकी छवि से जुड़ी रिपोर्ट भी भेजी है. उसमें उन्हें जमशेदपुर के सबसे चर्चित दुष्कर्म कांड का अभियुक्त बताया है. हालांकि उक्त मामला अभी जांच एवं न्यायालय में विचाराधीन है.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : आदित्यपुर विकास समिति के प्रतिनिधिमंडल ने सिटी मैनेजर को सौंपा ज्ञापन
अखिलेश सिंह यादव का भाजपाई बैकग्राउंड
जमशेदपुर के ट्रांसपोर्टर सह ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के मैनेजमेंट कमिटी के निर्वाचित प्रतिनिधि अखिलेश सिंह यादव का नाम भी इन दिनों कांग्रेस जिलाध्यक्ष के लिए जोर-शोर से चर्चा में है. अखिलेश सिंह यादव इंटक नेताओं के माध्यम से जिलाध्यक्ष की लॉबिंग कर रहे हैं. हालांकि उनके विरोधियों ने आलाकमान को उनका भाजपाई बैकग्राउंड बताते हुए जिलाध्यक्ष नहीं बनाने की मांग की. अखिलेश सिंह यादव के भाई मिथिलेश सिंह यादव झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह जमशेदपुर पूर्वी के 25 वर्षों तक विधायक रहे रघुवर दास के विधायक प्रतिनिधि थे. अखिलेश सिंह यादव को छोड़कर उनका पूरा परिवार भाजपा समर्थक है. ऐसे में अखिलेश सिंह यादव को कांग्रेस संगठन में इतनी बड़ी जिम्मेदारी देने से पार्टी की फजीहत होगी. अब देखना है कांग्रेस आलाकमान जिलाध्यक्ष के रुप में किसकी ताजपोशी करता है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : टिनप्लेट के पूर्व एमडी बीएल रैना का पार्वती घाट पर हुआ अंतिम संस्कार
दिल्ली में कैंप कर रहे हैं कई नेता
पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस का अध्यक्ष बनने के लिए दावेदारों की दिल्ली दौड़ शुरू हो गई है. कई नेता दिल्ली में कैंप कर रहे हैं. ऐसे नेताओं का मानना है कि बायोडाटा, साक्षात्कार सब दिखावा है. कांग्रेस आलाकमान जिसे चाहेगा वही जिलाध्यक्ष बनेगा. इसलिए वैसे लोग अपने परिचित केंद्रीय नेताओं के माध्यम से आलाकमान के सामने पैरवी लगा रहे हैं. दिल्ली में कैंप कर रहे कांग्रेस के एक कोल्हान प्रवक्ता ने बताया कि उनका नाम जिलाध्यक्ष की रेस में सबसे ऊपर चल रहा है. वहीं जमशेदपुर से ही कई नेता दिल्ली के नेताओं के संपर्क में रहकर अपनी पैरवी करवा रहे हैं.