: मोहर्रम अखाड़ा कमिटियों से मांगा गया लाईसेंस नवीकरण का आवेदन
कांग्रेस पार्टी में एक वर्ष से सक्रिय हैं गुड्डू गुप्ता
कांग्रेस पार्टी में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के भाई गुड्डू गुप्ता की सक्रियता महज एक वर्ष से है. वह भी पूरे जिले की बजाए जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र में जहां से स्वास्थ्य मंत्री विधायक हैं. साथ ही जानकारों का कहना है कि गुड्डू गुप्ता ने एक भी पार्टी सदस्य नहीं बनाया है. अपने भाई बन्ना गुप्ता द्वारा बनाए गए सदस्यों को ही वे अपने द्वारा बनाए गए सदस्य बता रहे हैं. गुड्डू गुप्ता के विरोधियों ने आलाकमान को उनकी छवि से जुड़ी रिपोर्ट भी भेजी है. उसमें उन्हें जमशेदपुर के सबसे चर्चित दुष्कर्म कांड का अभियुक्त बताया है. हालांकि उक्त मामला अभी जांच एवं न्यायालय में विचाराधीन है. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-delegation-of-adityapur-development-committee-submitted-a-memorandum-to-the-city-manager-in-the-name-of-additional-municipal-commissioner/">आदित्यपुर: आदित्यपुर विकास समिति के प्रतिनिधिमंडल ने सिटी मैनेजर को सौंपा ज्ञापन
अखिलेश सिंह यादव का भाजपाई बैकग्राउंड
जमशेदपुर के ट्रांसपोर्टर सह ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के मैनेजमेंट कमिटी के निर्वाचित प्रतिनिधि अखिलेश सिंह यादव का नाम भी इन दिनों कांग्रेस जिलाध्यक्ष के लिए जोर-शोर से चर्चा में है. अखिलेश सिंह यादव इंटक नेताओं के माध्यम से जिलाध्यक्ष की लॉबिंग कर रहे हैं. हालांकि उनके विरोधियों ने आलाकमान को उनका भाजपाई बैकग्राउंड बताते हुए जिलाध्यक्ष नहीं बनाने की मांग की. अखिलेश सिंह यादव के भाई मिथिलेश सिंह यादव झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह जमशेदपुर पूर्वी के 25 वर्षों तक विधायक रहे रघुवर दास के विधायक प्रतिनिधि थे. अखिलेश सिंह यादव को छोड़कर उनका पूरा परिवार भाजपा समर्थक है. ऐसे में अखिलेश सिंह यादव को कांग्रेस संगठन में इतनी बड़ी जिम्मेदारी देने से पार्टी की फजीहत होगी. अब देखना है कांग्रेस आलाकमान जिलाध्यक्ष के रुप में किसकी ताजपोशी करता है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-former-md-of-tinplate-bl-raina-cremated-at-parvati-ghat/">जमशेदपुर: टिनप्लेट के पूर्व एमडी बीएल रैना का पार्वती घाट पर हुआ अंतिम संस्कार

Leave a Comment