Search

जमशेदपुरः टाटा स्टील प्लांट में मालगाड़ी की चपेट में आकर ठेका मजदूर की मौत

Jamshedpur : टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट में मालगाड़ी के इंजन की चपेट में आकर एक ठेका मजदूर की मौत हो गयी. यह घटना रविवार देर रात की है. मृतक की पहचान सुनील कुमार सिंह (34 वर्ष) के रूप में की गयी. वह बिहार के सासाराम की रहने वाला था. वर्तमान में जमशेदपुर के आस्था ट्विन सिटी स्थित सिगनाथ अपार्टमेंट में किराये के फ्लैट में रहता था. परिवार में पत्नी और तीन माह का एक बच्चा है.

टाटा स्टील के प्रवक्ता ने बताया कि कपनी के लॉजिस्टिक ऑपरेशन (इनबाउंड) में रविवार रात को हुई घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है. सुनील कुमार सिंह के भाई संदेश कुमार बिहार के सासाराम में अधिवक्ता हैं. उनके एक रिश्तेदार को कंपनी के अधिकारियों ने सूचना दी, जिसके बाद घटना की जानकारी परिजनों को दी गयी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp