Search

Jamshedpur : रेलवे पार्सल साइडिंग पार्किंग में ठेकेदार को पीटा, चेन व रुपए छीने

Jamshedpur (Rohit Kumar) : टाटानगर रेलवे स्टेशन पार्सल साइडिंग पार्किंग में ठेकेदार विशाल कुमार के साथ गुरुवार की रात मारपीट की गई. इस दौरान उनकी सोने की चेन और पॉकेट में रखे रेलवे ईएमआई के पैसे भी छीन लिये गए. घटना के वक्त आरोपी युवकों के पक्ष से अन्य लोगों का जमावड़ा लगाए जाने से वहां भगदड़ की स्थिति बन गई. यात्रियों को भी इससे परेशानी हुई. यह आरोप कीताडीह गाड़ीवानपट्टी निवासी पंसस मैनुअल खान, उनके भतीजे फरहान खान उर्फ आकाश एवं अन्य पर लगा है. मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद है, जिसमें यह देखा जा सकता है कि आरपीएफ और जीआरपी की मौजूदगी में भी युवक ठेकेदार से उलझ रहे हैं. विशाल कुमार का आरोप है कि पुलिस की उनको शह है. इसे भी पढ़ें : Adityapur">https://lagatar.in/adityapur-zonal-ig-reached-adityapur-police-station/">Adityapur

: जोनल आईजी पहुंचे आदित्यपुर थाना

ठेकेदार ने इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की

शिकायत के मुताबिक रात्रि नौ बजे आकाश पार्सल गेट बंद होने पर जबरदस्ती उसे ठेल कर अंदर घुसा और गाली गलौज व मारपीट शुरू कर दी. आकाश के फोन से मैन्युअल खान भी कुछ लोगों के साथ पहुंच गए और दरवाजा फांद कर मारपीट करने लगे. पार्किंग कर्मचारी अविनाश प्रसाद के साथ भी मारपीट की. इससे मेरे सिर से खून निकलने लगा. इस दौरान चेन और रुपये छीन लिए गए. हमलावरों के साथ 15 अज्ञात लोग थे. ठेकेदार ने इस संबंध में उचित कार्रवाई करने की मांग की है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp