Search

जमशेदपुर: पेयजल की किल्लत दूर करने को खुले कंट्रोल रूम, फोन नंबर भी जारी

Jamshedpur :  गर्मी शुरू होते ही पेयजल की किल्लत एवं समस्या को देखते हुए उपायुक्त विजया जाधव ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के जमशेदपुर एवं आदित्यपुर प्रमंडल के अन्तर्गत पड़ने वाले प्रखंडों में कंट्रोल रूप स्थापित किया है. साथ ही वहां नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया है. सभी पदाधिकारियों को अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल में मौजूद रहकर तत्परता से पेयजल की समस्याओं का समाधान करना है. आदित्यपुर:">https://lagatar.in/adityapur-water-pipe-burst-under-professors-house-in-nit-campus/">आदित्यपुर:

एनआईटी परिसर में प्रोफेसर के घर के नीचे फटा है पानी का पाइप

जिला जल कंट्रोल रूम का यह है फोन नंबर

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता, अनुज कुमार सिंह की देख-रेख में जिला जल कंट्रोल रूम का गठन किया गया है. जहां फोन नंबर 8083632535, 06572440111 पर संपर्क कर जिले के लोग पेयजल संबंधी समस्याओं से अवगत करा सकते हैं. इसके अलावे विभागीय टोल फ्री नं. 18003456502 पर भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इसके अतिरिक्त सभी प्रखंडों के प्रशाखा कार्यालय में भी कंट्रोल रूम का गठन कर शिकायत पंजी रखी गई है.

प्रमंडलीय कार्यालय आदित्यपुर का फोन नंबर

इसी तरह प्रमंडलीय कार्यालय आदित्यपुर में रविशंकर मुखी एवं लाल मार्डी के नेतृत्व में नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है, जो प्रातः आठ बजे से संध्या आठ बजे तक खुला रहेगा.  जिसका दूरभाष संख्या 8271659776 एवं 8409015475 है. आम जनता पेयजल समस्या संबंधी शिकायत (नलकूप/पाइप जलापूर्ति) उक्त दूरभाष पर दर्ज करा सकते हैं.

प्रखंडवार नोडल पदाधिकारी एवं प्रमंडलीय पदाधिकारियों के नाम एवं मोबाइल नंबर

जमशेदपुर सदर- आकाश जायसवाल (कनीय अभियन्ता-9026764951), भागीरथ रमानी (कनीय अभियन्ता-(8709730882), अनुज कुमार सिन्हा जुगसलाई, सहायक अभियन्ता, पेयजल एवं स्वच्छता (जमशेदपुर) (8002536460).
  1. घाटशिला- अखिलेश कुमार सिंह, कनीय अभियन्ता (9431178304) राम नरेश झा सहायक अभियन्ता, पेयजल एवं स्वच्छता अवर प्रमंडल, घाटशिला (8987681665).
  2. मुसाबनी- सत्यप्रकाश पाण्डेय, कनीय अभियन्ता (9431571048), राम नरेश झा सहायक अभियन्ता, पेयजल एवं स्वच्छता अवर प्रमंडल, घाटशिला (8987681665).
  3. डुमरिया- आकाश जायसवाल, कनीय अभियन्ता (9026764951), राम नरेश झा सहायक अभियन्ता, पेयजल एवं स्वच्छता अवर प्रमंडल, घाटशिला (8987681665).
  4. धालभूमगढ़- अखिलेश कुमार सिंह, कनीय अभियन्ता (9431178304), सुनील कुमार दत्त, सहायक अभियन्ता (9386223101).
  5. गुड़ाबांदा- अखिलेश कुमार सिंह, कनीय अभियन्ता (9431178304), मनोज कुमार, कनीय अभियन्ता, (7982743430), सुनील कुमार दत्त, सहायक अभियन्ता (9386223101).
  6. चाकुलिया- उदय नारायण शर्मा, कनीय अभियन्ता (9431342932), सुनील कुमार दत्त, सहायक अभियन्ता (9386223101).
  7. बहरागोड़ा- मनोज कुमार, कनीय अभियन्ता (7982743430), सुनील कुमार दत्त, सहायक अभियन्ता (9386223101).

पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, आदित्यपुर के अन्तर्गत प्रतिनियुक्त पदाधिकारी

  1. अनुज कुमार सिन्हा, सहायक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता अवर प्रमंडल, आदित्यपुर, (8002536460), कार्यक्षेत्र- आदित्यपुर, गम्हरिया, तथा सीतारामपुर क्षेत्र पाईप जलापूर्ति योजना (आदित्यपुर जलापूर्ति योजना से संबंधित).
  2. रवीन्द्र नाथ पुरान, कनीय अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रशाखा, आदित्यपुर, (9234012083), कार्यक्षेत्र- आदित्यपुर-1, एवं गम्हिराय क्षेत्र, सीतारामपुर क्षेत्रान्तर्गत पाईप जलापूर्ति योजना (आदित्यपुर जलापूर्ति योजना से संबंधित).
  3. अनुज कुमार सिन्हा, सहायक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता अवर प्रमंडल, मानगो, (8002536460) मानगो शहरी पाईप जलापूर्ति योजना एवं पटमदा तथा बोड़ाम प्रखंड नलकूप एवं ग्रामीण जलापूर्ति योजना.
  4. पंडित कुमार महतो, कनीय अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता मानगो प्रशाखा-1 एवं 2, (9934173014)  मानगो शहरी पाईप     जलापूर्ति योजना से संबंधित तथा पटमदा एवं बोड़ाम प्रखंड नलकूप एवं ग्रामीण जलापूर्ति योजना.
  5. अर्जुन शाही, मानगो जलापूर्ति योजना, आउटसोर्सिंग एजेंसी के प्रतिनिधि, (7903304942), मानगो शहरी पाईप जलापूर्ति योजना से संबंधित.
  6. सुनील दत्त, सहायक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता अवर प्रमंडल, जुगसलाई, (9386223101), जुगसलाई शहरी जलापूर्ति योजना एवं पोटका प्रखंड नलकूप एवं ग्रामीण जलापूर्ति योजना.
  7. सत्य प्रकाश पाण्डेय, कनीय अभियंता अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रशाखा, जुगसलाई, (7979080037), जुगसलाई शहरी जलापूर्ति योजना से संबंधित.
  8. डोमन रजक, कनीय अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रशाखा, पोटका, (8789744066), पोटका प्रखंड नलकूप एवं लघु ग्रामीण जलापूर्ति योजना.
  9. संदीप शर्मा, जुगसलाई जलापूर्ति योजना, आउट सोर्सिंग एजेंसी के प्रतिनिधि, (8340558001), जुगसलाई शहरी पाईप जलापूर्ति योजना से संबंधित.
[wpdiscuz-feedback id="240bghjcku" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp