Search

जमशेदपुर कोरोना अपडेट: सुकूनदायक रहा मंगलवार, लगातार तीसरे दिन नहीं हुई किसी की मौत

Jamshedpur : जमशेदपुर में कोरोना दम तोड़ता हुआ नजर आ रहा है. लगातार तीन दिनों से संक्रमितों की संख्या कम हो रही है. वहीं मौत भी नहीं हो रही है. जिससे एक्टिव केस में तेजी से गिरावट आ रही है. मंगलवार को 590 संक्रिमतों के ठीक होने के कारण एक्टिव केस घटकर 880 पहुंच गया. अगर यही रफ्तार रही तो पूर्वी सिंहभूम जिला जल्द कोरोना मुक्त होगा. मंगलवार को 6479 सैंपल की जांच में 223 लोग संक्रमित पाए गए. जिसमें 141 लोग दूसरे जिलों के रहने वाले हैं. जबकि जमशेदपुर के 82 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई. इसे भी पढ़ें: टाटा">https://lagatar.in/decision-taken-to-get-wage-settlement-in-tata-motors-workers-union-meeting/">टाटा

मोटर्स वर्कर्स यूनियन की बैठक में वेतन समझौता कराने का लिया गया निर्णय

ग्रामीण क्षेत्रों में इक्का-दुक्का मिल रहे संक्रमित

मंगलवार को पूर्वी सिंहभूम जिले के रहने वाले कोरोना जांच में पॉजिटिव पाए गए 82 लोगों में ज्यादातर शहरी क्षेत्र के रहने वाले हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में इक्का-दुक्का लोग संक्रमित मिल रहे हैं. वहीं संक्रमितों के तेजी से ठीक होने के कारण जिले का रिकवरी रेट का ग्राफ तेजी से ऊपर बढ़ रहा है. सोमवार को 96.82 प्रतिशत के मुकाबले मंगलवार को यह 97.37 प्रतिशत दर्ज किया गया.

अलग-अलग सेंटरों से कुल 7767 सैंपल कलेक्ट

मंगलवार को अलग-अलग सेंटरों से कुल 7767 सैंपल कलेक्ट किए गए. जिसमें रैपिड एंटिजेन टेस्ट के 4770, ट्रूनेट के 89 तथा आरटीपीसीआर के 2908 सैंपल शामिल हैं. मंगलवार को थानावार संक्रमितों में पोटका 04, बारीडीह 01, मानगो 04, साकची 05, पटमदा 03, सोनारी 09, बिष्टुपुर 05, टेल्को 24, घाटशिला 02, कदमा 05, सिदगोड़ा 02, बागबेड़ा 03, परसूडीह 04, चाकुलिया, बिरसानगर, जुगसलाई, गोलमुरी एवं धालभूमगढ़ में एक-एक व्यक्ति संक्रमित मिला. इसे भी पढ़ें:आदित्यपुर:">https://lagatar.in/adityapur-ioc-launches-10-kg-blast-proof-composite-cylinder/">आदित्यपुर:

आईओसी ने लांच किया 10 किलो का ब्लास्ट प्रूफ कंपोजिट सिलेंडर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp