Search

जमशेदपुर कोरोना अपडेट: संक्रमित से ज्यादा रही ठीक होने वालों की संख्या, तीन की मौत, 248 मिले संक्रमित

Jamshedpur : जमशेदपुर में कोरोना का संक्रमण जिस रफ्तार से घट रहा है, अगर यही रफ्तार रही तो कुछ दिनों में एक्टिव केस दो हजार के नीचे पहुंच जाएगा. लेकिन रोज हो रही मौतों से स्वास्थ्य विभाग चिंतित है. हालांकि ज्यादार मृतक उम्रदराज एवं कई बीमारियों से ग्रसित लोग हैं. इसे भी पढ़ें:जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-mercury-will-fall-sharply-in-kolhan-kankani-will-increase-in-the-night-fog-will-continue/">जमशेदपुर:

कोल्हान में तेजी से गिरेगा पारा, रात में बढ़ेगी कनकनी, जारी रहेगा कुहासा का दौर

इस माह मृतकों की संख्या 69 हुई

गुरुवार को तीन लोगों की टीएमएच में इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसमें एक महिला तथा दो पुरुष शामिल हैं. 69 वर्षीय महिला कदमा की रहने वाली है. उसके फेफड़े में शिकायत थी. संक्रमण की पुष्टि होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं एग्रिको के रहने वाले 79 वर्षीय बुजुर्ग को किडनी की बीमारी पहले से थी. जबकि 69 वर्षीय तीसरे व्यक्ति मानगो के जवाहरनगर के रहने वाले थे. बताया जाता है कि इन्हें हार्ट की बीमारी थी. सांस लेने में तकलीफ होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इन तीन मौतों के साथ ही जिले में इस माह मृतकों की संख्या 69 पहुंच गई है. जबकि कुल आंकड़ा 1131 हो गया है.

विभिन्न अस्पतालों में इलाजरत 389 हुए डिस्चार्ज

गुरुवार को जिले के विभिन्न अस्पतालों एवं होम आइसोलेशन में इलाजरत 389 लोगों के ठीक होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया. सर्विलांस टीम के नोडल पदाधिकारी डॉ. अशद ने बताया कि आज जिले के अलग-अलग सेंटरों से 6875 सैंपल कलेक्ट किए गए. जिसमें रैपिड एंटीजन टेस्ट के 4493, ट्रूनेट के 195 एवं आरटीपीसीआर के 2187 सैंपल शामिल हैं. उन्होंने बताया कि आज 7135 सैंपल की जांच की गई, जिसमें 248 लोग संक्रमित पाए गए. इसे भी पढ़ें:शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-27-jan-in-ranchi-there-is-a-public-feast-gang-war-criminal-kalu-clean-9-mineral-blocks-will-be-auctioned/">शाम

की न्यूज डायरी।27 JAN।। रांची में सरेआम धांय-धांय। गैंगवार में अपराधी कालू साफ।9 खनिज ब्लॉक होंगे नीलाम। दिल्ली वीकेंड कर्फ्यू खत्म।बिहार के अलावा कई वीडियो।।
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp