Search

जमशेदपुर : एमओ एकेडमी में विद्यार्थियों को लगाई गई कोरोना की वैक्सीन

Jamshedpur (Mujtaba Haider Rizvi) : सिविल सर्जन डॉक्टर साहिर पाल के निर्देश पर शनिवार को मानगो के जाकिर नगर स्थित एकेडमी स्कूल में कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया. इस कैंप में विद्यार्थियों को कोरोना की वैक्सीन दी गई. एमओ अकडमी स्कूल के संचालक के द्वारा सिविल सर्जन से कोविड-19 कैंप लगाने की मांग की थी. इसी के बाद स्कूल में यह कैंप लगाया गया. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-meeting-of-116-village-youth-displaced-organization-in-dam-ib/">चांडिल

: डैम आईबी में 116 गांव युवा विस्थापित संगठन की हुई बैठक

500 विद्यार्थियों को लगाई गई वैक्सीन

एमओ एकेडमी में लगे कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप में 500 विद्यार्थियों को वैक्सीन लगाई गई. वैक्सीनेशन के इस कैंप में एएनएम सुमन कुमारी, आशा टेटे, कंप्यूटर ऑपरेटर रविंद्र नाथ दास, सनातन कमीला, शिक्षक हालिन अशरफ, ड्राइवर मोहम्मद किस्मत आलम आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp