- जगह-जगह फैले कचरा को जेसीबी से कराया साफ
Jamshedpur (Sunil Pandey) : जिला परिषद सदस्य डॉ. परितोष सिंह ने बुधवार को छोटा गोविंदपुर के विभिन्न स्थानों में जमा कचरे के अंबार को साफ कराया. कचरा जमा होने से बरसात में होने वाली बीमारियो का खतरा बढ़ गया था. स्थानीय लोगों के अनुरोध पर सामुदायिक विकास मैदान, हाट बाजार, मेन रोड, सिंगल क्वॉटर सहित अन्य स्थानों में जेसीबी, ट्रैक्टर, हाइवा एवं मजदूरों की मदद से 50 ट्रिप कचरा हटवाया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : नट्टू झा ने जमशेदपुर पूर्वी व पश्चिम सीट से पेश की दावेदारी
डॉ परितोष सिंह ने बताया कि गोविंदपुर के विभिन्न स्थानों में कचरे का अंबार लगा हुआ था. जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना थी. इसको देखते हुए आज स्वच्छता अभियान चलाया गया. स्वच्छता अभियान के पश्चात ब्लीचिंग पाउडर का वितरण भी किया जाएगा. स्वच्छता अभियान में पंचायत समिति सदस्य सतवीर सिंह बग्गा, दिनेश सिंह, भीम कुमार, अजीत राजपूत, दिवाकर सिंह, सुमित कुमार, रोहन कुमार, बृजेश सिंह सहित स्थानीय जनों की महत्वपूर्ण भूमिका रही.