Search

जमशेदपुर : “मन का मिलन” पखवाड़ा में दो वर्षों से अलग रह रहे दंपति पुनः साथ रहने को हुए राजी

Jamshedpur (Sunil Pandey) : झालसा के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर की ओर से आयोजित “मन का मिलन” पखवाड़ा में गुरूवार को दो वर्षों से अलग रह रहे एक दंपति को मिलाया गया. दोनों का मिडियेशन के तहत मिडियेटर कृष्णा जी प्रसाद ने किया. गिला शिकवा दूर होने के बाद दोनों ने एक दूसरे को माला पहनायी तथा मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया. दोनों ने दो वर्ष पहले प्रेम विवाह किया था. लेकिन शादी के चार माह बाद से ही दोनों के बीच अनबन शुरु होने के बाद दोनों एक साथ न रहकर अलग अलग रहने लगे. विवाद इतना बढ़ गया था कि इनका मामला कोर्ट तक पहुंच गया. मन का मिलन पखवाड़ा में कोर्ट से यह मामला मिडियेशन के लिए न्याय सदन में भेजा गया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-there-will-be-no-respite-from-heat-till-11-in-kolhan-forecast-of-partial-rain-on-12/">जमशेदपुर

: कोल्हान में 11 तक गर्मी से नहीं मिलेगी राहत, 12 को आंशिक वर्षा का पूर्वानुमान

मिडिएशन विवाद हल करने का उचित माध्यम- सचिव

डालसा के सचिव नीतिश निलेश सांगा ने बताया कि विवाद का हल करने में मिडिएशन एक कारगर माध्यम है. इसका लाभ लोगों को लेना चाहिए. खासकर पारिवारिक विवाद  के मामले में मिडिएशन जरूरी है. यह मामला उनके संज्ञान में आने के बाद उन्होंने दोनों पक्षों को बैठाकर विवाद का कारण जाना. उसके बाद मिडिएटर को मामला रेफर किया. मिडिएटर कृष्णाजी प्रसाद ने सफल मिडिएशन से दोनों दंपति  को मिलाने का काम किया. मौके पर मौजूद लोगों ने खुशी जाहिर की तथा दोनों के सफल वैवाहिक जीवन की कामना की. लड़का संतोष कुमार गुप्ता जमशेदपुर के बिरसा नगर थाना क्षेत्र का निवासी हैं, जबकि लड़की निधि गुप्ता रांची जिला अन्तर्गत सिल्ली थाना क्षेत्र की रहने वाली है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-cgpc-patron-gurdeep-singh-pappus-mother-dies-cremation-on-friday/">जमशेदपुर

: सीजीपीसी के संरक्षक गुरदीप सिंह पप्पू की माता का निधन, दाह संस्कार शुक्रवार को  
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp