मकान कब्जाने की नीयत से घर में घुसे लड़कों ने किया दुष्कर्म का प्रयास
24 जून 1981 को हुई थी शादी
मुदीता चंद्रा ने मामले में कहा था कि उसकी शादी 24 जून 1981 को हुई थी. उनका एक बेटा (30) और एक बेटी (17) है. पहले वह आदित्यपुर रोड नंबर 2 में अपने पति और बच्चों के साथ रहती थी. इसके बाद वह सोनारी के आशियाना गार्डेन आवास में चली गयी. आदित्यपुर आवास में उसने 12 लाख रुपये खर्च किया था, जबकि सोनारी का मकान उसने अपने खुद के रुपये से ही बनवाया था. पति आदित्यपुर से ही उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया करते थे.शादी के बाद जबरन ले लिया था तीन लाख रुपये
मुदीता ने कहा था कि शादी के बाद उसका पति ने ससुराल से जबरन तीन लाख रुपये ले लिया था. इसके बाद 30 लाख रुपये की मांग पति कर रहा था. इसकी शिकायत उसने आदित्यपुर के थाना प्रभारी से अप्रैल 2012 में की थी. इसके बाद वर्ष 2013 में जमशेदपुर के एसएसपी से भी घटना की शिकायत की थी.पति ने मुंगेर में तलाक के लिये किया था केस
मुदीता ने कहा था कि उसका पति डॉ. अंजनी कुमार ने वर्ष 2011 में तलाक के लिये बिहार के मुंगेर में केस किया था. मुदीता का आरोप था कि शादी के बाद पति ने पांच लाख रुपये का जेवरात भी हड़प लिया था. साथ ही उसे जो वेतन मिलता था उसे भी पति हड़प लेता था. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-painter-beaten-up-in-jugsalai-for-seeing-him-at-home/">जमशेदपुर:जुगसलाई में पेंटर को घर में देखने पर पीटा [wpse_comments_template]

Leave a Comment