ट्रिपल मर्डर कर एसएसपी के साथ ही घूम रहा था हत्यारोपी चालक
18 अक्तूबर 2016 की है घटना
घटना 18 अक्तूबर 2016 को घटी थी. मामले में मीनी बाला रजवार ने कहा था कि वह घटना के दिन शाम 5 बजे आषाड़ रजवार की पत्नी के साथ बैठी हुई थी. इस बीच ही सुमित्रा रजवार अपने घर से कुल्हाड़ी लेकर आया और धान के खेत में पटक दिया. मीनी रजवार जब गिर गयी तब सुमित्रा रजवाड़ ने फैट से मारा और परमेश्वर से कहा कि जान मार दो. इसके बाद परमेश्वर ने मिनी रजवार पर कुल्हाड़ी से गंभीर रूप से घायल कर दिया था. थोड़ी देर में बेटा मनोज रजवार आया और इलाज के लिये पटमदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-20-46-lakh-cheated-in-the-name-of-modi-senior-citizen-scheme/">जमशेदपुर:मोदी वरिष्ठ नागरिक योजना के नाम पर 20.46 लाख की ठगी [wpse_comments_template]

Leave a Comment