Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पिछले दिनों कदमा क्षेत्र में हुए हिंसा की निंदा करते हुए पूरे जिले के लोगों से शांति एवं सद्भाव बनाए रखने की अपील की है. इस संबंध में सीपीआई के प्रदेश महासचिव विश्वजीत देव ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम कहा कि अक्सर यह देखा जा रहा है कि जिन-जिन क्षेत्रों में ऐसी घटनाएं हुई हैं, वहां घटना से पहले नफरत फैलाने वाले द्वेषपूर्ण आक्रामक भाषण, धार्मिक जुलूसों के दौरान भड़काऊ नारे, गाने और सोशल मीडिया प्लेटफार्मों का दुरुपयोग किया गया है. उन्होंने जनता के सभी वर्गों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : एसएसपी को ज्ञापन सौंपने गए अधिवक्ता समेत आठ भेजे गए जेल
Login
0 आपके विचार...
Oldest
यह खबर आपको कैसी लगी, हमें बताएं...
0 आपके विचार...