सिंहभूम जिले में अवैध माइनिंग-3: अवैध खनन पर सामाजिक संगठनों एवं राजनीतिक दलों ने जताया विरोध
दर्जनभर बस्तियों की सड़क जर्जर: ओमप्रकाश
पार्टी के ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि जुगसलाई विधानसभा अंतर्गत आने वाली दर्जनभर बस्तियों जिसमें छोटा गोविंदपुर, गदड़ा, राहरगोड़ा, बारीगोड़ा, सरजामदा, सोपोडेरा, बामनगोड़ा, परसुडीह सहित अन्य बस्तियों की सड़कें कई बर्षों से जर्जर हैं. जिसके कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बरसात में इन सड़कों की हालत बद से बदतर हो जाती है. उन्होंने उपरोक्त सड़कों के पुनर्निर्माण कराने की मांग की.सड़कों के किनारे लाइट लगाने की मांग
प्रदर्शन कर रहे पार्टी के नेताओं ने बताया कि उपरोक्त सड़कों से रात में आने-जाने में अंधेरे का सामना करना पड़ता है. कई जगहों पर स्ट्रीट लाइट नहीं है. पार्टी के नेताओं ने उपायुक्त से इलाके का सर्वे कराकर जहां-जहां सट्रीट लाइट नहीं है. वहां बिजली अथवा सोलर लाइट लगवाने की मांग की. जिससे राहगीरों को राहत मिल सके. प्रदर्शन में परशुराम महाली, गणेश कुमार, जी सरकार, शंकर राउत, रमेश तिवारी, बीके प्रसाद सहित अन्य शामिल थे. इसे भी पढ़ें: UttarPradesh">https://lagatar.in/uttarpradesh-election-in-the-fifth-phase-votes-will-be-cast-on-61-assembly-seats-in-12-districts-on-sunday/">UttarPradeshElection : पांचवें चरण में रविवार को 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर डाले जायेंगे वोट [wpse_comments_template]

Leave a Comment