Search

जमशेदपुर: जर्जर सड़क बनवाने के लिए सड़क पर उतरा भाकपा माले, प्रदर्शन कर जताया विरोध

Jamshedpur :  छोटा गोविंद्पुर से परसुडीह जाने वाली सड़क की बदहाल हालत के खिलाफ भारत की कम्युनिष्ट पार्टी (माले) की कोल्हान प्रमंडल कमिटी सड़क पर उतरी. कमिटी की ओर से उक्त सड़क की बदहाली एवं क्षेत्र की बदहाल बिजली व्यवस्था के खिलाफ समाहरणालय परिसर में प्रदर्शन किया गया. इस दौरान उपायुक्त को एक मांग पत्र सौंपा गया. जिसमें उपरोक्त समस्याओं पर त्वरित संज्ञान लेकर कार्रवाई की मांग की गई. इसे भी पढ़ें: पूर्वी">https://lagatar.in/illegal-mining-3-in-east-singhbhum-district-social-organizations-and-political-parties-protest-against-illegal-mining/">पूर्वी

सिंहभूम जिले में अवैध माइनिंग-3: अवैध खनन पर सामाजिक संगठनों एवं राजनीतिक दलों ने जताया विरोध

दर्जनभर बस्तियों की सड़क जर्जर: ओमप्रकाश

पार्टी के ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि जुगसलाई विधानसभा अंतर्गत आने वाली दर्जनभर बस्तियों जिसमें छोटा गोविंदपुर, गदड़ा, राहरगोड़ा, बारीगोड़ा, सरजामदा, सोपोडेरा, बामनगोड़ा, परसुडीह सहित अन्य बस्तियों की सड़कें कई बर्षों से जर्जर हैं. जिसके कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बरसात में इन सड़कों की हालत बद से बदतर हो जाती है. उन्होंने उपरोक्त सड़कों के पुनर्निर्माण कराने की मांग की.

सड़कों के किनारे लाइट लगाने की मांग

प्रदर्शन कर रहे पार्टी के नेताओं ने बताया कि उपरोक्त सड़कों से रात में आने-जाने में अंधेरे का सामना करना पड़ता है. कई जगहों पर स्‍ट्रीट लाइट नहीं है. पार्टी के नेताओं ने उपायुक्त से इलाके का सर्वे कराकर जहां-जहां सट्रीट लाइट नहीं है. वहां बिजली अथवा सोलर लाइट लगवाने की मांग की. जिससे राहगीरों को राहत मिल सके. प्रदर्शन में परशुराम महाली, गणेश कुमार, जी सरकार, शंकर राउत, रमेश तिवारी, बीके प्रसाद सहित अन्य शामिल थे. इसे भी पढ़ें: UttarPradesh">https://lagatar.in/uttarpradesh-election-in-the-fifth-phase-votes-will-be-cast-on-61-assembly-seats-in-12-districts-on-sunday/">UttarPradesh

Election :  पांचवें चरण में रविवार को 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर डाले जायेंगे वोट  
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp