Jamshedpur : जमशेदपुर में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) माकपा, का दो दिवसीय 23वां पूर्वी सिंहभूम जिला सम्मेलन का समापन हुआ. जिला समिति की ओर से रखे गए प्रतिवेदन को प्रतिनिधि सदस्यों ने सर्वसम्मति से स्वीकृत किया. पार्टी द्वारा चलाए जा रहे अखिल भारतीय और राज्य स्तरीय आंदोलनों के अलावा डायन, नशा और जाति उत्पीड़न जैसी सामाजिक कुप्रथाओं के खिलाफ प्रचार और संघर्ष करने का प्रस्ताव लिया गया. इसके अलावा आदिवासियों के ज्वलंत मुद्दों जैसे काश्तकारी अधिनियम का उल्लंघन, स्थानीय भाषाओं पर प्राथमिक से उच्च शिक्षा, विस्थापन आदि पर आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया.
22 सदस्यीय जिला समिति का किया गया चुनाव
राज्य सचिव मंडल के सदस्य कॉ समीर दास ने अपने भाषण में क्षेत्र के किसानों, युवाओं, महिलाओं और असंगठित मजदूरों के स्थानीय मुद्दों को उठाने का आह्वान किया. प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से 22 सदस्यीय जिला समिति तथा दुमका में होने वाले राज्य सम्मेलन के लिए 18 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल का चुनाव किया. सर्वसम्मति से कॉम जेपी सिंह को जिला सचिव तथा कॉम नागराजू, स्वपन महतो, लोटन दास, पानमोनी किस्कु, जया मजुमदार, बिश्वजीत देब, विद्यासागर मंडी, सईद अहमद, मनिता शबर, ननी गोपाल महतो, गुरुपदो महतो, माणिक चंद्र महतो, धनी राम, चित्तरंजन महतो, डमन महतो, फुलमनि महतो, केपी सिंह, अभिजीत जाना, जयंत मजुमदार, गुप्तेश्वर सिंह, धनंजय झा को जिला समिति सदस्य के रूप में चुना गया. विशेष सत्र में कॉ नरेंद्र मिश्रा को दी गई श्रद्धांजलि
बैठक के दौरान विशेष सत्र में दिवंगत ट्रेड यूनियन नेता कॉ नरेंद्र मिश्रा को श्रद्धांजलि दी गयी. श्रद्धांजलि सत्र में कॉमरेड प्रकाश विप्लब, मंटू मिश्रा, जे मजुमदार, गुप्तशीर सिंह, बी देब, जेपी सिंह के अलावा पत्रकार प्रियरंजन ने कोल्हान क्षेत्र के मेहनतकश मजदूरों के लिए कॉ नरेंद्र मिश्रा के योगदान पर प्रकाश डाला. यह निर्णय लिया गया कि हर साल कॉ नरेंद्र मिश्रा की पुण्यतिथि पर राज्य के विभिन्न हिस्सों में एक स्मारक व्याख्यान आयोजित किया जाएगा. [wpse_comments_template]
Leave a Comment