Search

जमशेदपुर का अपराधी रिम्स से इलाज के दौरान फरार

Ranchi: रिम्स अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देते हुए इलाज के लिए आया कैदी फरार हो गया. रविवार को जमशेदपुर का कुख्यात राजा सिंह उर्फ राजू रिम्स के कैदी वार्ड से पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया. राजा सिंह को जमशेदपुर के घाघीडीह जेल से इलाज के लिए रांची के रिम्स अस्पताल लाया गया था. लेकिन रविवार को वह रिम्स के साथ-साथ जमशेदपुर से उसे अभिरक्षा में लाने वाले दो जवानों को भी चकमा देकर फरार हो गया. अपराधी राजा सिंह उर्फ राजू को जमशेदपुर पुलिस ने आर्म्स एक्ट के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा था. घाघीडीह जेल जमशेदपुर में रहने के दौरान राजा सिंह को पेट की बीमारी हुई थी, जिसके बाद उसे जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में पहले भर्ती करवाया गया था. 22 मार्च 2024 को बेहतर इलाज के लिए राजा सिंह को रांची के रिम्स अस्पताल रेफर कर दिया गया था. इसे भी पढ़ें -रांचीः">https://lagatar.in/ranchi-disappointment-among-1627-supply-workers-of-hec-did-not-get-salary-even-on-holi/">रांचीः

HEC के 1627 सप्लाई कर्मियों में मायूसी, होली पर भी नहीं मिला वेतन

फरार कैदी की तलाश में छापेमारी की जा रही है

ट्रामा सेन्टर में इलाज करा रहा कैदी राजा सिंह ने किसी तरह हथकड़ी से अपने हाथ को बाहर निकाल लिया और सुरक्षा कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया. उसकी हथकड़ी उसके बेड से लगी हुई मिली है. फरार कैदी की तलाश में छापेमारी की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया है. उससे भी कई सुराग हाथ लगे हैं. फरार राजा सिंह के ऊपर जमशेदपुर और सरायकेला के विभिन्न स्थानों में आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं. इसे भी पढ़ें -रांची:">https://lagatar.in/ranchi-jewelery-worth-rs-2-crore-embezzled-from-sarvada-jewelery-shop-stock-audit-revealed/">रांची:

सर्वदा ज्वेलरी शॉप से दो करोड़ का जेवर का गबन, स्टॉक ऑडिट से हुआ खुलासा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp