: नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा को लेकर डीईओ ने अधिकारियों के साथ की बैठक
जमशेदपुर : क्रोएशियाई स्ट्राइकर पेटार स्लिस्कोविक जेएफसी टीम में हुए शामिल

Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : जमशेदपुर एफसी ने चेन्नईयिन एफसी के खिलाड़ी क्रोएशियाई स्ट्राइकर पेटार स्लिस्कोविक के साथ एक साल का अनुबंध किया है. हीरो इंडियन सुपर लीग के पहले सीजन में दमदार प्रदर्शन के बाद स्लिस्कोविक मेन ऑफ स्टील में शामिल हो गए. उन्होंने क्लब के लिए सिर्फ 17 मैच खेले हैं और 8 गोल किए. क्रोएशियाई खिलाड़ी के पास तकनीकी क्षमता और ताकत के साथ-साथ अविश्वसनीय गोल करने की क्षमता भी है. पेटार ने इससे पहले कई शीर्ष क्लबों में खेला है. 2010 से 2015 के बीच जर्मनी में एफएसवी मेनज में वर्तमान बायर्न म्यूनिख बॉस थॉमस ट्यूशेल के तहत कई बार खेल चुके हैं. इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा">https://lagatar.in/bahragora-deo-holds-a-meeting-with-officials-regarding-navodaya-vidyalaya-entrance-exam/">बहरागोड़ा
: नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा को लेकर डीईओ ने अधिकारियों के साथ की बैठक
: नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा को लेकर डीईओ ने अधिकारियों के साथ की बैठक
Leave a Comment