Search

जमशेदपुर: बर्मामाइंस में आदिवासी सरना समिति के बाहा बोंगा में उमड़ी भीड़

Jamshedpur:  आदिवासी सरना समिति बर्मामाइंस की ओऱ से बुधवार की रात बाहा बोंगा पूजा का आयोजन किया गया. सरनास्थल में पूजा संपन्न कराने के बाद साल वृक्ष के पत्तों को महिलाएं अपने जूड़े में सजाकर एवं पुरुष कानों में लगाकर पुरुष नृत्य करते नजर आए. बर्मामाइंस एनएमएल कार्यालय के समीप स्थित सरनास्थल से सभी आदिवासी बाहा नृत्य करते हुए बर्मामाइंस कुआं मैदान गए. इस दौरान एनएमएल से स्टेशन जाने वाली सड़क पर वाहनों का आवागमन बंद हो गया. वाहनों की भीड़ बढ़ता देख पुलिस ने रूट डायवर्ट कर वाहनों को अपने गंतव्य की ओऱ भेजा. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-namya-foundation-shows-kashmir-files-to-future-journalists/">जमशेदपुर:

नाम्या फाउंडेशन ने भावी पत्रकारों को दिखाई कश्मीर फाइल्स

सिद्धू-कान्हू बस्ती के समीप पुलिस ने बैरियर लगाया

बाहा नृत्य के दौरान एनएमएल से स्टेशन की ओर जाने वाली सड़क पर लोगों की अपार भीड़ जमा हो गई. जिसके कारण सड़क जाम हो गया. इसे देखते हुए आनन-फानन में पुलिस ने एनएमएल चौक के होकर स्टेशन जाने वाले वाहनों को वैरंग लौटाकर बर्मामाइंस डनलप मैदान के रास्ते स्टेशन भेजा. वहीं स्टेशन तरफ से आने वाले वाहनों को सिद्धू कान्हू बस्ती के पास से डायवर्ट कर केपीएस स्कूल के रास्ते बर्मामाइंस एवं साकची की ओर भेजा. लगभग दो घंटे तक उक्त मार्ग बंद रहा. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-50-thousand-flew-away-from-the-account-without-anyones-call/">जमशेदपुर

: बिना किसी का फोन आए खाते से उड़ गया 50 हजार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp