Search

जमशेदपुर : मानगो में बांस के खंभे में आया करंट, चपेट में आने से महिला हुई बेहोश

Jamshedpur (Sunil Pandey) : मानगो के कुमरूम बस्ती में शुक्रवार की सुबह एक महिला बांस के खंबे में बिजली का करंट प्रवाहित होने के कारण चपेट में आकर झुलस गई. इस घटना के बाद महिला को आनन-फानन में गुरूनानक अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया. दूसरी ओर इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह क नेतृत्व में घटनास्थल पर हंगामा किया. लोग बांस के खंबे की जगह बिजली का सीमेंटेड पोल लगाने की मांग कर रहे हैं. इस दौरान भाजपा नेता ने बिजली विभाग के अधिकारियों से बात कर घटना की जानकारी दी. साथ ही बांस का खंबा बदलने की मांग की. विभाग के अधिकारियों ने जल्द पोल बदलवाने का आश्वासन दिया. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-dalsa-secretary-reached-the-hospital-to-know-the-condition-of-the-victim/">चाईबासा

: डालसा सचिव ने अस्पताल पहुंचकर जाना पीड़िता का हाल

फूल तोड़ने के दौरान हुई घटना

कुमरूम बस्ती की ज्ञांति देवी नामक महिला अपने घर से कुछ दूरी पर फूल तोड़ रही थी. फूल के पौधे के साथ बांस का बिजली का खंबा भी था. इसी दौरान वह चपेट में आ गई. महिला को बिजली का झटका इतना जोर का लगा कि उसके हाथ जल गए और वह बेहोश हो गई. महिला के पति ब्रह्मानंद शर्मा घटना के समय अपने घर पर ही थे. वे अपने पत्नी को लेकर पहले गुरुनानक अस्पताल गए. उसके बाद गंगा मेमोरियल अस्पताल गए, लेकिन डॉक्टरों ने उच्चस्तरीय इलाज के लिए रेफर कर दिया. इस घटना में ज्ञांति देवी के हाथ की ऊंगली जल गई है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-sk-sharma-became-the-announcer-of-the-33rd-east-zone-junior-athletic-competition/">जमशेदपुर

: एसके शर्मा बने 33 वें इस्ट जोन जूनियर एथलेटिक प्रतियोगिता के उद्घोषक
  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp