Ashok kumar
Jamshedpur : बिरसानगर थाना क्षेत्र के आस्था ट्रीन सिटी ओलिफ अपार्टमेंट में 40 लाख का साइबर अपराधी छिपा हुआ था. ओड़िशा सीआइडी क्राइम ब्रांच की टीम जांच के क्रम में जमशेदपुर पहुंची थी. इसके बाद बिन स्थानीय पुलिस के सहयोग से ही छापेमारी करने पहुंच गयी थी. टीम ने साइबर अपराधी को तो दबोच लिया था, लेकिन वह ओड़िशा पुलिस के चंगुल से आसानी से भाग निकला और पुलिस टीम हाथ मलती रह गयी. बाद में जब कुछ हाथ नहीं आया, तब बिरसानगर थाने में जाकर टीम ने इसकी जानकारी दी और मामला दर्ज कराया. इसे भी पढ़ें : चेशायर">https://lagatar.in/jharkhand-news-builders-vulture-eyes-on-5-acres-of-land-of-cheshire-home-road-preparing-to-sell-fake-paper/">चेशायरहोम रोड की 5 एकड़ भूमि पर बिल्डर की गिद्ध नजर, फर्जी पेपर बनाकर बेचने की तैयारी
अपनी मोबाइल बंद किये हुये है आरोपी कुश कुमार
साइबर अपराधी का नाम कुछ कुमार है. उसे पता है कि मोबाइल खुला तो उसका लोकेशन पुलिस तलाश लेगी और वह गिरफ्त में आ सकता है. इस कारण से वह अपना मोबाइल फोन स्वीच ऑफ किये हुये है. बिरसानगर की पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिये मोबाइल नंबर को ट्रैक कर रही है.28 अप्रैल की देर रात पुलिस गयी थी छापेमारी करने
ओड़िशा साइबर थाने के इंसपेक्टर नरेंद्र कुमार महंत पूरी टीम के साथ बिरसानगर पहुंचे हुये थे और 28 अप्रैल की रात उसका लोकेशन लेकर घर पर पहुंच गयी थी. पुलिस ने आरोपी के आवास को पूरी तरह से घेर रखा था और छापेमारी करके आरोपी कुश कुमार को गिरफ्तार भी कर लिया. ओड़िशा की पुलिस टीम उसे लेकर अभी बिरसानगर छोटा पुलिया के पास ही पहुंची थी कि उसने पुलिस से कहा कि लघुशंका करेगा. इसके बाद वह चकमा देकर फरार हो गया.ओड़िशा साइबर थाने में दर्ज है 40 लाख की ठगी का मामला
बिरसानगर थाना प्रभारी ने बातचीत में बताया कि कुश कुमार के खिलाफ ओड़िशा के साइबर थाने में 40 लाख रुपये की ठगी करने का मामला वर्ष 2021 में दर्ज कराया गया था. इसके पहले भी वह ओड़िशा साइबर थाने से एक बार जेल जा चुका है. जांच के बाद ही ओड़िशा की पुलिस टीम बिरसानगर पहुंची थी.अब पछता रही है ओड़िशा पुलिस टीम
आरोपी कुश के हाथ से निकल जाने पर अब ओड़िशा पुलिस पछता रही है. आरोपी के चंगूल से निकल जाने के बाद भी पुलिस टीम ने स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी नहीं दी. बजाए रेलवे स्टेशन पर जाकर उसकी खोजबीन कर रही थी. अब बिरसानगर पुलिस आरोपी की टोह ले रही हैं. इसे भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/jharkhand-news-bokaro-dsps-wife-accuses-police-demands-a-fair-investigation/">बोकारो: DSP की पत्नी ने पुलिस पर लगाया आरोप, निष्पक्ष जांच करने की मांग की [wpse_comments_template]

Leave a Comment