Jamshedpur : साइबर अपराधियों ने एक बार फिर पूर्वी सिंहभूम के डीसी अनन्य मित्तल के नाम से फेसबुक पर फेक आईडी बनाई है. बीते कुछ माह में तीसरी बार डीसी के नाम से फेक फेसबुक आईडी बनाई गई है. डीसी अनन्य मित्तल ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. जारी सूचना में उन्होंने कहा है कि यदि कोई संदिग्ध फेसबुक आईडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट या असामान्य संदेश प्राप्त होता है, तो तुरंत उस आईडी को ब्लॉक कर दें और इसकी सूचना साइबर सेल, जमशेदपुर व जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय को तत्काल दें. साइबर सेल मामले की जांच में जुट गया है. यह भी पढ़ें : CBI">https://lagatar.in/cyber-criminal-who-cheated-rs-59-44-lakh-by-posing-as-a-cbi-officer-is-in-the-custody-of-cid/">CBI
अधिकारी बनकर 59.44 लाख की ठगी करने वाला साइबर अपराधी CID की गिरफ्त में

जमशेदपुर : साइबर अपराधियों ने फिर बनाई डीसी की फेक फेसबुक आईडी
