Search

जमशेदपुर : बिना ओटीपी नंबर पूछे साइबर बदमाशों ने उड़ाये 40 हजार

Jamshedpur : बागबेड़ा कॉलोनी रोड नंबर 4 के रहने वाले विनोद कुमार के खाते से साइबर बदमाशों ने 4 फरवरी को 40 हजार रुपये उड़ा लिये. रुपये को उड़ाने के पहले साइबर बदमाशों ने न तो फोन किया और न ही ओटीपी नंबर ही पूछा था. बावजूद खाते से रुपये की निकासी हो गयी. विनोद कुमार ने बताया कि उन्होंने 4 फरवरी को नेट बैंकिंग लॉगिन किया था. इस दौरान उन्होंने अपने खाते का स्टेटमेंट देखा. इस बीच ही पता चला कि उनके खाते से 10 बार में 40.537 रुपये की निकासी की गयी है. इसे भी पढ़ें:जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-national-mourning-on-the-death-of-bharat-ratna-lata-mangeshkar-the-flag-of-the-collectorate-headquarters-bowed/">जमशेदपुर:

भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन पर राष्‍ट्रीय शोक, समाहरणालय मुख्यालय का झुकाया गया झंडा

दो फरवरी को की गयी थी निकासी

विनोद ने बताया कि उनके खाते से रुपये की निकासी 2 फरवरी को की गयी है. सबसे पहले खाते से 7499 रुपये की निकासी की गयी थी. उसके बाद फिर उतने ही रुपये निकाले गये. तीसरी बार 8422 रुपये की निकासी की गयी. चौथी बार 7499 रुपये निकाले गये. पांचवीं बार भी उतने ही रुपये निकाले गये. छठी बार 229 रुपये, सातवीं बार 229 रुपये, आठवीं बार 345 रुपये, नौवीं बार 499 और अंतिम बार 472 रुपये की अवैध निकासी की गयी.

एटीएम और क्रेकिड कार्ड तक नहीं है विनोद के पास

विनोद का कहना है कि उन्होंने अबतक एटीएम कार्ड और क्रेडिट कार्ड तक की सुविधा नहीं ली है. उन्हें इसकी जरूरत ही नहीं पड़ी है. 2 फरवरी को किसी अज्ञात व्यक्ति का कॉल भी नहीं आया था और न ही किसी को ओटीपी नंबर ही बताया था. ऐसे में रुपये की निकासी कैसे हो गयी उन्हें समझ में नहीं आ रहा है. घटना की भनक लगते ही विनोद कुमार अपनी शिकायत लेकर बिष्टुपुर साइबर थाने में पहुंचे और अज्ञात साइबर बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. इसे भी पढ़ें:जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-mangos-imran-went-to-jail-for-sexually-abusing-a-woman-on-the-pretext-of-marriage/">जमशेदपुर

: शादी का झांसा देकर महिला से यौन शोषण करने में मानगो का इमरान गया जेल
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp