: हिंडोला आसन से योगा वर्ल्ड बुक में नाम दर्ज कराने वाली कृतिका को सिटी एसपी ने किया सम्मानित
केस वन : सोनारी का आर्मीमैन बनकर दिया झांसा
सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बारीडीह बस्ती शिव मंदिर निवासी उमेश शर्मा अल्मुनियम का दरवाजा बनाने का काम करते हैं. 31 जनवरी की शाम 6.53 बजे उनके मोबाइल पर 9394867255 से कॉल आया और कहा का सोनारी के आर्मी कैंप से बोल रहे हैं. उसने अपना नाम पंकज कुमार पांडेय बताया. उसने दरवाजा बनाने का आर्डर दिया. सबकुछ फाइनल हो गया था. उमेश शर्मा गूगल पे इस्तेमाल करते हैं. पंकज ने फोन से 5 रुपये भेजा. उसके बाद उमेश ने 10 रुपये रिसीव किया. दूसरी बार पंकज ने 24995 रुपये निकाला. इसके तुरंत बाद ही 15000 रुपये करके तीन बार खाते से निकाल लिया. इस बीच गूगल पे से कुल 70 हजार रुपये कट गये. परेशान होकर उमेश ने जब वापस फोन लगाया तो स्वीच ऑफ बताया. ठगी का शिकार होने के बाद उमेश मंगलवार को साइबर थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया.केस टू : विज्ञापन देखकर किया था कॉल
परसुडीह चंपा रोड पुष्पांजलि अपार्टमेंट की रहने वाली प्रीति बाला ने अपने इंस्टाग्राम पर एक सामान का विज्ञापन डाला था. 30 जनवरी को दिन के एक से दो बजे के बीच उसके मोबाइल पर एक वॉयस कॉल आया. कॉल करने वाले को बताया गया कि सामान का मूल्य 299 रुपये है. इसके बाद उसने गूगल पे से पेमेंट करने का दावा किया. इस बीच प्रीति की मोबाइल पर नोटिफिकेशन भी आया था. पहले उसने एक रुपये भेजा. उसके बाद उसने खाते से 2699 रुपये और 15000 रुपये निकाल लिये. 31 जनवरी को जब प्रीति ने अपने खाते को चेक किया तब पता तला कि उसके खाते में रुपये आने के बजाये 17700 रुपये कट गये हैं. इसके बाद मंगलवार को वह साइबर थाने में पहुंची और मामला दर्ज कराया. इसे भी पढ़ें:सिंदरी">https://lagatar.in/sindri-illegal-encroachment-on-fci-land/">सिंदरी: एफसीआई की भूमि पर किया जा रहा है अवैध कब्जा [wpse_comments_template]

Leave a Comment