जुगसलाई में गांजा के साथ तीन गिरफ्तार
बिजली बिल बकाया होने का आया था मैसेज
शहाबुद्दीन ने बताया कि 11 अगस्त को उनकी मोबाइल पर बिजली बिल बकाया होने संबंधी एक मैसेज आया हुआ था. मैसेज देखकर उन्होंने उसी नंबर पर कॉल बैक किया. बात करने पर बोला गया कि वह बिजली विभाग का अधिकारी बोल रहा है. इसके बाद ही शहाबुद्दीन उसके झांसे में आ गये.टीम व्यूवर एप डाउनलोड कर खाते से उड़ाये रुपये
साइबर बदमाशों ने शहाबुद्दीन को अपने झांसे में लेकर टीम व्यूवर एप डाउनलोड करने को कहा. इसके बाद उनका और उनकी पत्नी के दो खाते से 79 हजार रुपये कट गये. खाता से रुपये कटने का मैसेज मोबाइल पर नहीं आया. इस कारण से शहाबुद्दीन को इसकी जानकारी समय पर नहीं मिल पायी. घटना के संबंध में साइबर थाने में 12 अगस्त को शिकायत की गयी थी, लेकिन थाने में 24 अगस्त को मामला दर्ज किया गया है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-fraud-of-12-crores-in-the-name-of-share-purchase-and-sale-from-the-proprietor-of-sakchi-life-line-nursing-home/">जमशेदपुर:साकची लाइफ लाइन नर्सिंग होम के प्रोपराइटर से शेयर खरीद-बिक्री के नाम पर 12 करोड़ की धोखाधड़ी [wpse_comments_template]

Leave a Comment