पति-पत्नी की हत्या में पुलिस की जांच लापता बेटी खुशबू पर केंद्रित
एसबीआई साकची ब्रांच से निकाले गये रुपये
गोलमुरी थाना क्षेत्र के टूइलाडुंगरी लाइन नंबर 17 की रहने वाली माला शर्मा के अनुसार वह 3 अगस्त को साकची एसबीआई बैंक से रुपये निकालने के लिये गयी हुई थी. इस बीच ही उन्हें बैंक की ओर से बताया गया कि उनके खाते से 18 जुलाई और 28 जुलाई को कुल 10 बार में 80 हजार रुपये की निकासी की गयी है. माला शर्मा के खाते से रुपये की निकासी कैसे हो गयी, इसकी जांच करने की मांग को लेकर उन्होंने साइबर थाने की लिखित शिकायत दी है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-tata-magic-swung-in-bagbeda/">जमशेदपुर:बागबेड़ा में धू-धू कर जला टाटा मैजिक [wpse_comments_template]

Leave a Comment