: बहरागोड़ा की महिला से यौन शोषण का आरोपी दारोगा रविरंजन कोर्ट से हो गया बरी
विकास का एसबीआइ में है खाता
विकास कुमार का कहना है कि उनका खाता एसबीआइ में है. वे अपने खाता से योनो एसबीआइ एप चलाते हैं. 22 सितंबर को योनो एसबीआइ एप लॉगिन करने का प्रयास किया था, लेकिन नहीं हो सका. इसके कुछ देर केबाद ही 74776-17214 नंबर से मैसेज आया. मैसेज में बताया गया कि आपका पैन कार्ड अपडेट नहीं है. इस कारण से योनो एसबीआइ एप को सस्पेंड कर दिया गया है.लिंक भेजकर डिटेल लिया और उड़ा लिये रुपये
साइबर बदमाशों ने एक लिंक भेजा और कहा कि उसपर क्लिक करें. लिंक पर क्लिक करने के बाद डिटेल मांगा. डिटेल भरने के बाद ओटीपी नंबर आया. ओटीपी नंबर बताते ही खाते से दो बार में कुल 2.25 लाख रुपये की निकासी हो गयी. रुपये की निकासी होते ही कस्टमर केयर से कॉल आया और पूछा गया कि क्या आपने 2.25 लाख का ट्रांजेक्शन किया है. जवाब में नहीं बोलने पर एटीएम को ब्लॉक कर दिया गया और खाता को होल्ड में रख दिया गया. इसके बाद मामला साइबर थाने तक पहुंचा. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-will-get-the-uniform-removed-in-an-hour-you-know-who-i-am/">जमशेदपुर: एक घंटे में वर्दी उतरवा देंगे जानते हो मैं कौन हूं… [wpse_comments_template]

Leave a Comment