Search

जमशेदपुर : बिजली गुल करने की धमकी दे लूट रहे साइबर ठग, विभाग ने जारी किया अलर्ट

Jamshedpur (Mujtaba Haider Rizvi) : इन दिनों साइबर ठग लोगों को बिल जमा नहीं होने की बात बता कनेक्शन काटने की धमकी देकर लूट रहे हैं. साइबर ठग उपभोक्ताओं को बिल जमा करने की बात कह उनसे 10 रुपये से 30 रुपये का ऑनलाइन भुगतान कराते हैं. उपभोक्ताओं के ऑनलाइन भुगतान करते ही उनके बैंक खाते से लाखों रुपये पार हो जा रहे हैं. वहीं, जमशेदपुर में तीन दिन के अंदर कई उपभोक्ता ठगे जा चुके हैं. इसी को लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों ने अलर्ट जारी कर दिया है. विभाग ने उपभोक्ताओं से कहा है कि साइबर ठगों के ऐसे मैसेज आने पर अपने जिले के साइबर डीएसपी को फोन करें. साथ ही विभाग ने कई जिलों के साइबर डीएसपी के नंबर भी जारी कर दिए हैं. इसे भी पढ़े : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-anticipatory-bail-to-shailendra-singh-in-ulidih-police-station-gherao-and-road-jam/">जमशेदपुर:

उलीडीह थाना घेराव व रोड जाम में शैलेंद्र सिंह को अग्रिम जमानत

विभाग के साइट पर ही जमा करें बिल : कार्यपालक अभियंता

झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के कार्यपालक अभियंता विशाल कुमार ने बताया कि जेबीवीएनएल की अपनी वेबसाइट है. इस पर जाकर उपभोक्ता बिजली का बिल जमा कर सकते हैं या फिर विभाग के कार्यालय में लगी कियोस्क मशीन में बिल जमा किया जा सकता है. भूल कर भी साइबर ठग के मैसेज पर ध्यान न दें न ही उनके दिए नंबर पर कॉल करें. इसे भी पढ़े : खरसावां">https://lagatar.in/kharsawan-distribution-of-kcc-loan-among-farmers/">खरसावां

: किसानों के बीच केसीसी ऋण का किया गया वितरण

साइबर ठगों का मैसेज आए तो करें इन पुलिस अधिकारियों को फोन

जमशेदपुर साइबर डीएसपी जयश्री कुजूर - 8 9 8 7 424 625 रांची साइबर डीएसपी नेहा बाला - 70049 74707 डीएसपी साइबर गिरिडीह संदीप सुमन - 97986 21325 डीएसपी धनबाद सुमित सौरभ लकड़ा - 99341 66995 डीएसपी पलामू सुरजीत कुमार - 99344 65613 डीएसपी देवघर सुमित प्रसाद - 70044 22343 डीएसपी जामताड़ा मजहरूल होदा - 9934318357 इसे भी पढ़े : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-vehicles-being-put-on-the-road-on-kalimati-road-in-sakchi/">जमशेदपुर

: साकची के कालीमाटी रोड पर सड़क पर लगाए जा रहे वाहन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp