जीएनएम व कतरास कॉलेज का जर्जर भवन भरभरा कर गिरा, 11 वर्षीय बच्चा जख्मी
साइकिल भी हो गया है क्षतिग्रस्त
घटना में रमेश का साइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गया है. घटना के बाद उसे वहां के लोगों ने ही अस्पताल तक पहुंचाया है. बाद में घटना की जानकारी पोटका पुलिस को भी दी गयी. इधर रमेश महतो के बारे में बताया जा रहा है कि उसकी हालत अस्पताल में काफी खराब है. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार भी जख्मी हो गया था, लेकिन वह मौके का फायदा उठाकर वहां से बाइक समेत फरार होने में सफल रहा. इसे भी पढ़ें : आज">https://lagatar.in/cant-criticize-pm-modi-today-danger-of-going-to-jail-said-former-supreme-court-judge/">आजपीएम मोदी की आलोचना नहीं कर सकते, जेल जाने का खतरा, बोले, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज, कानून मंत्री बरसे [wpse_comments_template]

Leave a Comment