Search

जमशेदपुर : बाइक की टक्कर से साइकिल सवार घायल

Jamshedpur (Ashok Kumar) : पोटका थाना क्षेत्र के बालीडीह पुलिया के पास रविवार की सुबह बाइक की ठोकर एक साइकिल सवार घायल हो गया. घटना के बाद उसे इलाज के लिये खासमहल के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साइकिल सवार रमेश महतो दीहाड़ी मजदूर है और वह सोहदा गांव का रहने वाला है. रोजाना की तरह वह दैनिक मजदूरी करने के लिये साइकिल से शहर की तरफ आ रहा था. इस बीच ही सामने आ रही बाइक ने उसे टक्कर मार दी. इसे भी पढ़ें : धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-the-dilapidated-building-of-gnm-and-katras-college-collapsed-11-year-old-child-injured/">धनबाद:

जीएनएम व कतरास कॉलेज का जर्जर भवन भरभरा कर गिरा, 11 वर्षीय बच्चा जख्मी

साइकिल भी हो गया है क्षतिग्रस्त

घटना में रमेश का साइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गया है. घटना के बाद उसे वहां के लोगों ने ही अस्पताल तक पहुंचाया है. बाद में घटना की जानकारी पोटका पुलिस को भी दी गयी. इधर रमेश महतो के बारे में बताया जा रहा है कि उसकी हालत अस्पताल में काफी खराब है. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार भी जख्मी हो गया था, लेकिन वह मौके का फायदा उठाकर वहां से बाइक समेत फरार होने में सफल रहा. इसे भी पढ़ें : आज">https://lagatar.in/cant-criticize-pm-modi-today-danger-of-going-to-jail-said-former-supreme-court-judge/">आज

पीएम मोदी की आलोचना नहीं कर सकते, जेल जाने का खतरा, बोले, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज, कानून मंत्री बरसे
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp