Search

जमशेदपुरः इमरजेंसी खिड़की सीढ़ी का मॉडल बनाने वाले छात्र सायरस को जापान से बुलावा

Jadugora : जीवन रक्षक आपातकालीन खिड़की सीढ़ी का मॉडल बनाने  वाले छात्र सायरस कुमार दत्ता को जापान सरकार का आमंत्रण मिला है. सायरस कुमार दत्ता प्रधानमंत्री श्री उत्क्रमित उच्च विद्यालय खुखड़ाडीह  (सुंदरनगर) के दसवीं का छात्र है. उसे जापान जाने को लिए यूसिल, जादूगोड़ के उपमहाप्रबंधक मनोरंजन महाली ने 25 हजार रुपए की सहयोग राशि दी है. राशि मिलते ही सायरस दत्ता दिल्ली के लिए रवाना हो गया. वहां से वह 14 जून को जापान पहुंचेगा.

जापान सरकार की ओर से सकुरा कार्यक्रम के तहत पिछले साल पूरे देश के सरकारी स्कूलों में विज्ञान से जुड़ी मॉडल प्रतियोगिता आयोजित की थी. प्रतियोगिता में सायरस दत्ता ने भी भाग लिया था. उसने जीवन रक्षक आपातकालीन खिड़की सीढ़ी का मॉडल तैयार किया था. यह मॉडल झारखंड व  दिल्ली में चयन कर लिया गया. सायरस दत्ता के पिता प्रेमजीत दता ऑटो चालक हैं. उनकी उतनी कमाई नहीं है कि बेटे के जापान जाने का पूरा खर्च उठा पाते. विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार ने इस बाबत कंपनी के सीएसआर कर्मचारी गाजिया हांसदा से संपर्क साधा व पूरे मामले की जानकारी यूसिल के उपमहाप्रबंधक मनोरंजन महली को दी. इसके बाद कंपनी की ओर से छात्र सायरस दत्ता को 25 हजार का चेक स्कूल प्रांगण में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में दिया गया. केंद्र सरकार की ओर से उसके चयन के बाद अन्य व्यवस्था मुफ्त में की गई है. जापान में अपने मॉडल का प्रदर्शन कर सायरस दत्ता 24 जून को भारत लौटेगा.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp