Search

जमशेदपुर : डालसा की टीम ने घाघीडीह सेंट्रल जेल में महिला बंदियों की सुनीं समस्याएं

Jamshedpur : जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) जमशेदपुर द्वारा गठित टीम ने रविवार को घाघीडीह सेंट्रल जेल में रह रही 92 महिला बदियों की वास्तविक स्थिति एवं जेल प्रसाशन द्वारा उन्हें प्रदान की जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. टीम में दो पैनल अधिवक्ता योगिता कुमारी और लक्ष्मी मुर्मू और लॉ स्कूल इंटर्न रोनाल्ड राफेल शामिल थे. टीम के सदस्यों ने प्रत्येक महिला बंदियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं और परेशानियों की जानकारी ली. टीम के सदस्यों ने महिला बंदियों से उन्हें मिलने वाली मेडिकल सुविधा, भोजन, सैनिटरी, कोरोना वैक्सीन के बारे में पूछताछ की. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-fire-in-tire-warehouse-on-nh-33-completely-extinguished-due-to-torrential-rain/">जमशेदपुर

: मूसलाधार बारिश से पूरी तरह बुझ गई एनएच 33 पर टायर गोदाम में लगी आग

गर्भवती महिला बंदियों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली

टीम ने जेल में बंद प्रेगनेंट महिला बंदी और उनके बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की. इस दौरान टीम के सदस्यों ने महिला बंदियों को डालसा की ओर से मिलने वाली मुफ्त विधिक सहायता के बारे में जानकारी दी. साथ ही टीम ने जेल प्रशासन से पूछा कि महिला बंदियों की शिक्षा की क्या व्यवस्था है? उनके लिए कोई स्किल डेवलपमेंट का प्रोग्राम चलाया जा रहा है या नहीं? इस संबंध में जेल प्रशासन ने साक्षरता कार्यक्रम चलाए जाने तथा सशक्तीकरण कार्यक्रमों के बारे में बताया. टीम इस संबंध में अपनी रिपोर्ट डालसा को जल्द सौंपेगी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp