: रेलवे पार्सल साइडिंग पार्किंग में ठेकेदार को पीटा, चेन व रुपए छीने
Jamshedpur : स्वर्णरेखा नदी से 15 घंटे बाद बरामद किया गया दानिश का शव

Jamshedpur (Rohit Kumar) : सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत कांदरबेड़ा में स्वर्णरेखा नदी में गुरुवार को दो नाबालिग डूब गए थे. स्थानीय लोगों की मदद से नदी में डूबे 17 वर्षीय इबदान को निकालकर टीएमएच ले जाया गया जहां जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया. वहीं दानिश की तलाश जारी थी. इधर, शुक्रवार सुबह 7 बजे दानिश का शव घटना स्थल से थोड़ी दूरी पर बरामद किया गया. स्थानीय गोताखोरों ने दानिश का शव ढूंढ निकाला. शव को एमजीएम अस्पताल लाया गया जहां से पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. इधर, घटना के बाद से ही बस्ती में मातम पसरा हुआ है. इसे भी पढ़ें : Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-contractor-beaten-chain-and-money-snatched-in-railway-parcel-siding-parking/">Jamshedpur
: रेलवे पार्सल साइडिंग पार्किंग में ठेकेदार को पीटा, चेन व रुपए छीने
: रेलवे पार्सल साइडिंग पार्किंग में ठेकेदार को पीटा, चेन व रुपए छीने
Leave a Comment