Jamshedpur : जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में यूजी में एडमिशन की तिथि बढ़ी, अब 10 जून तक

ANAND MISHRA Jamshedpur : जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी स्नातक पार्ट वन प्रथम सेमेस्टर में एडमिशन के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है. इच्छुक छात्राएं अब आगामी 10 जून तक चांसलर पोर्टल के माध्यम से एडमिशन के लिए आवेदन कर सकती हैं. यूनिवर्सिटी की ओर से बताया गया है कि जो भी छात्राएं जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी के यूजी पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए इच्छुक हैं, उनके लिए एडमिशन कमेटी द्वारा विशेष निर्णय लिया गया है. छात्राओं और अभिभावकों की विशेष मांग पर एडमिशन कमेटी ने 28 मई यूजी के फार्म भरने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 10 जून तक कर दिया है. जो भी छात्राएं जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में यूजी पाठ्यक्रम में एडमिशन लेने के लिए इच्छुक हैं, वे चांसलर पोर्टल के माध्यम से आवेदन फार्म भर सकती हैं.
Leave a Comment