Search

जमशेदपुर: बेटी ने ही दी थी माता-पिता को मारने के लिये प्रेमी को हथौड़ी

Jamshedpur (Ashok kumar) : टेल्को के मनीफीट मंडल बस्ती में हुई दंपति हत्याकांड का खुलासा एसएसपी प्रभात कुमार ने महज 24 घंटे के भीतर ही मंगलवार की शाम को कर दिया है. अपने माता-पिता की हत्या करने के लिये बेटी ने ही अपने प्रेमी को हथौड़ी दिया था. एसएसपी ने इसका खुलासा पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेसवार्ता में किया. उन्होंने कहा कि घटना की रात दोनों ने घर से भागने की योजना बनायी थी. लागातार न्यज ने पूरी घटना का खुलासा पहले ही कर दिया था. इसे भी पढ़ें : प्रेम">https://lagatar.in/if-they-come-in-the-way-of-love-then-the-parents-are-removed-from-the-path/">प्रेम

संबंध में आड़े आये तो माता-पिता को रास्ते से हटा दिया

मां के साथ सोयी थी नाबालिग बेटी

घटना की रात नाबालिग बेटी अपनी मां सविता के साथ सो रही थी. जबकि पिता भूपेंद्र अलग कुछ दूरी पर फर्श पर सो रहे थे. बेटी 7 अगस्त की रात प्रेमी सलित कुमार (37) के आने की प्रतीक्षा कर रही थी. जैसे ही सलित घर पर पहुंचा कि बेटी घर से भागने के लिये बिस्तर से उठकर बाहर निकलने लगी थी. अचानक से भूपेंद्र की आंख खुल गयी और उन्होंने दोनों का विरोध किया. हो-हंगामा होने पर बेटी ने ही सलित को हथौड़ी दिया और उसने भूपेंद्र के सिर पर चला दिया. थोड़ी देर में ही जब मां सविता जाग गयी थी. सविता ने तो दरवाजा को ही घेर रखा कि बेटी को घर से बाहर नहीं जाने देंगे. इसके बाद सलित ने उसपर प्रेशर कुकर से हमला कर हत्या कर दी. [caption id="attachment_384100" align="aligncenter" width="601"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/khusbu-mother-father-2-1.jpg"

alt="" width="601" height="400" /> भूपेंद्र और सविता की फाइल फोटो.[/caption]

स्कूटी से भागे थे दोनों

घटना को अंजाम देने के बाद बेटी और उसका प्रेमी सलित स्कूटी से बिरसानगर हरिओम नगर भागकर चले गये थे. जांच के क्रम में पुलिस टीम ने सोमवार की देर रात को ही सलित और नाबालिग बेटी को हिरासत में ले लिया था. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हथौड़ी, प्रेशर कुकर, स्कूटी और सलित का कपड़ा भी बरामद कर लिया है.

गाड़ी चालक है आरोपी सलित

सलित के बारे में बताया गया कि वह गाड़ी चलाने का काम करता है. दोनों की जान-पहचान 10 माह पहले ही हुई थी. घटना के 20 दिनों पूर्व तक वह नाबालिग लड़की के घर के बगल में ही किराये का मकान में रह रहा था. इधर सलित ने अपना मकान बिरसानगर में बना लिया था. इस कारण से वह वहां चला गया था.

सुसाइडल नोट से पुलिस को किया गया था गुमराह

एसएसपी प्रभात कुमार ने साफ कहा कि सुसाइडल नोट के माध्यम से पुलिस को गुमराह करने का काम किया गया था. हालाकि पुलिस उसी बिंदु पर काम कर रही थी और सफलता की सीढ़ी चढ़ गयी. मामले का खुलासा होने से टेल्को पुलिस ही नहीं बल्कि एसएसपी ने भी राहत की सांस ली है.

इनकी बनी थी टीम

पूरे मामले में सिटी एसपी के विजय शंकर की देख-देख में एएसपी शुभांशु जैन, टेल्को थाना प्रभारी अजय कुमार, एसआइ संतन कुमार तिवारी, एसआइ राजेंद्र कुमार, एसआई प्रभात कुमार, आरक्षी राखी सिन्हा, ललित रंजन आदि की टीम बनायी गयी थी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-woman-raped-in-mango/">जमशेदपुर

: मानगो में महिला से दुष्कर्म
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp