Jamshedpur (Sunil Pandey) : धातकीडीह गोल्फ ग्राउंड से सटे बेलडीह स्पोर्ट्स कॉर्नर में लिड्स यूनाइटेड की ओर से डे नाईट फूटबॉल टुर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. उक्त प्रतियोगिता में 32 टीमें शामिल होंगी. जिसमें खिलाड़ियों की संख्या सात निर्धारित की गई है. प्रत्येक टीम की इंट्री फी 2500 रुपये रखी गई है. लिड्स यूनाईटेड के तौसिफ ने बताया की विजेता टीम को 35000 हजार रुपये नकद के साथ ट्राफी प्रदान की जाएगी. जबकि उप विजेता टीम को 21000 रुपये नकद एवं ट्राफी दी जाएगी. टुर्नामेंट में तीसरे एवं चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को 5000 रुपये नकद एवं ट्राफी दी जाएगी. प्रत्येक टीम केवल 15 मिनट की मैदान पर रहेगी. इसी दौरान उसे अपना बेहतर प्रदर्शन दिखाना है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-athletes-from-jamshedpur-will-participate-in-asian-masters-marathon-and-womens-national/">जमशेदपुर
: एशियन मास्टर्स मैराथन एवं महिला नेशनल में शामिल होंगे जमशेदपुर के एथलिट [wpse_comments_template]
जमशेदपुर : धातकीडीह में डे नाईट फूटबॉल टुर्नामेंट 2 अक्टूबर को
















































































Leave a Comment