Search

जमशेदपुर : दयानंद पब्लिक स्कूल के छात्र आदित्य ने राष्ट्रीय योगासन खेल महोत्सव में जीते 3 स्वर्ण और 1 रजत पदक

Jamshedpur (Anand Mishra) : जमशेदपुर के पाइप लाइन रोड स्थित दयानंद पब्लिक स्कूल के छात्र आदित्य कुमार सिंह ने स्कूल समेत पूरे शहर को गौरवांवित किया है. पिछले ही दिनों ओडिशा में आयोजित अंडर-19 (ब्यायज) राष्ट्रीय योगासन खेल महोत्सव में 3 स्वर्ण और 1 रजत पदक जीते हैं. इसके साथ ही एशियाई खेलों के लिए भी आदित्य का चयन हुआ है. आदित्य कुमार सिंह दयानंद पब्लिक स्कूल में 11वीं कक्षा के छात्र हैं. उनकी इस उपलब्धि एवं सफलता पर स्कूल की प्राचार्य स्वर्णा मिश्रा समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं, स्कूल प्रबंधन व पूरे स्कूल परिवार ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है. इसे भी पढ़ें : करीम">https://lagatar.in/karim-city-college-students-learned-the-need-and-technique-of-weather-forecasting-and-method-of-observation-of-celestial-bodies/">करीम

सिटी कॉलेज : छात्रों ने जानी मौसम पूर्वानुमान की आवश्यकता व तकनीक और आकाशीय पिंडो के पर्यवेक्षण की विधि
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp