की जांच से टॉफी-टीशर्ट घोटाला में दूध का दूध एवं पानी का पानी हो जाएगा: सरयू
कुछ दिनों तक ठंड का अहसास होता रहेगा
शनिवार को रात का तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस गिरकर 12.6 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि अगले 24 घंटे में रात के तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जाएगी. जिससे आने वाले कुछ दिनों तक ठंड का अहसास होता रहेगा. इस दौरान सुबह में कोहरा एवं धुंध देखी जा सकती है.9 फरवरी को कही-कहीं हो सकती है वर्षा
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि मौसम के पूर्वानुमान के तहत 9 फरवरी को राज्य के उत्तर-पश्चिमी एवं मध्य भागों में कही-कहीं वर्षा हो सकती है. यह स्थित 10 फरवरी को भी देखने को मिल सकती है. हालांकि मध्य झारखंड, दक्षिणी झारखंड, उत्तर-पूर्वी झारखंड का क्षेत्र इससे अछूता रहेगा. इस दौरान दिन में 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. जिससे दिन में भी हल्के ठंड का अहसास हो सकता है. इसे भी पढ़ें: किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-commanders-jeep-returning-with-villagers-from-chotanagara-haat-fell-into-a-ditch-driver-died/">किरीबुरु: छोटानागरा हाट से ग्रामीणों को लेकर लौट रही जीप खाई में गिरी, चालक की मौत [wpse_comments_template]

Leave a Comment